Hindi Newsबिहार न्यूज़bhojpuri actor Khesari Lal charge sheet filed in check bounce case of Rs 18 lakh appeared in court

खेसारी लाल की बड़ी मुश्किलें, 18 लाख के चेक बाउंस मामले में आरोप गठित, कोर्ट में हुए हाजिर

18 लाख के चेक बाउंस मामले में भोजपुर फिल्म एक्टर खेसारी लाल के खिलाफ छपरा कोर्ट के एसीजेएम-11 राकेश कुमार की अदालत में आरोप गठित हुए। इस मौके पर खेसारी लाल अपने वकील के साथ कोर्ट मे मौजूद रहे।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 10:08 PM
share Share
Follow Us on

छपरा कोर्ट के एसीजेएम एकादश राकेश कुमार की अदालत में शुक्रवार को चेक बाउंस के मामले में आरोपित भोजपुरी फिल्म के अभिनेता और गायक शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव के खिलाफ आरोप का गठन हुआ। खेसारी लाल यादव कोर्ट में अधिवक्ता वीरेश कुमार चौबे के साथ उपस्थित हुए। मालूम हो कि रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी निवासी मृत्युंजय नाथ पांडेय ने रसूलपुर थाने में 16 अगस्त 2019 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

जिसमें आरोप लगाया था कि उसने अपनी जमीन बेचने के लिए रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह निवासी भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल की पत्नी चंदा देवी से 22 लाख 7 हजार रुपये में बात की थी। जमीन की रजिस्ट्री 4 जून 2019 को एकमा रजिस्ट्री कार्यालय में हुई थी। उस वक्त खेसारी लाल ने 18 लाख का चेक दिया था। चेक को उन्होंने 20 जून 2019 को अपने खाता में जमा कर दिया जो 24 जून को वापस आ गया। दोबारा उन्होंने उसे 27 जून को जमा किया तो बैंक ने 28 जून को चेक बाउंस होने की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:कोर्ट में पेश हुए भोजपुरी स्टार पवन सिंह, लोकसभा चुनाव से जुड़े केस में जमानत

जिसके बाद पुलिस ने धारा 406 व 138 एनआईएक्ट के तहत मामला दर्ज किया। न्यायालय ने 22 जनवरी 2021 को खेसारी लाल के खिलाफ समन और 25 फरवरी 2021 को जमानती वारंट जारी किया था। वारंट जारी होने के बावजूद खेसारी लाल कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए तो गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। उसके बाद उन्होंने कोर्ट में हाजिर होकर जमानत लिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें