पूर्णिया: युवाओं को एकजुट करने का अभियान
श्रीनगर में युवाओं को एकजुट कर कसबा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अभियान चलाया जा रहा है। समाजसेवी ब्रज किशोर भारती ने विभिन्न गांवों में बैठकें कीं, जहां युवा संगठन को मजबूत करने के लिए जिम्मेदारी...
श्रीनगर, एक संवाददाता। युवाओं को एकजुट कर कसबा विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए गांव में अभियान चलाया जा रहा है। युवाओं को एकजुट करने के लिए समाजसेवी ब्रज किशोर भारती उर्फ मंटु यादव ने झुनी कला, गढ़िया बलुआ, जगैली, खुटी हसैली, सिंघिया, चनका, खोखा उतर, खोखा दक्षिण, खुटी धुनैली, झुनी इसतंबरा, कोहबारा पंचायत के विभिन्न गांवों में संगठन मजबूत करने के लिए बैठक की। बैठक में पंचायत में कमेटी बनाकर युवा को संगठन मजबूत करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी कमेटी को खेलकूद के लिए खेल समाग्री वितरण किया जाएगा। खेलकूद से युवाओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास होगा। इस अवसर पर कंकल यादव, राजकुमार यादव, राहुल कुमार गोस्वामी,राजु कुमार, मुंशी यादव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।