Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsYouth Arrested for Fraudulent UPI Transaction in Hussainabad Village

राघोपुर : किराने की दुकान पर ठगी को पहुंचे युवक को पुलिस ने दबोचा

हुसैनावाद गांव में एक युवक ने किराने की दुकान पर नकली यूपीआई पेमेंट के जरिए दुकानदार से 5000 रुपए ठगे। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 7 April 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
राघोपुर : किराने की दुकान पर ठगी को पहुंचे युवक को पुलिस ने दबोचा

थाना क्षेत्र के हुसैनावाद गांव में एक किराने की दुकान पर रविवार की रात करीब 8 बजे ठगी को पहुंचे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। हुसैनावाद वार्ड संख्या 10 निवासी रंजीत कुमार ने बताया कि वह अपने घर के पास किराने की दुकान चलाते हैं। इस दौरान राघोपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर शायत निवासी मो. राजा उसके पास नकदी का जरूरत बताते हुए उसे यूपीआई के सहयोग से पांच हजार रुपए पेमेंट करने की बात कही। इसके बाद फर्जी तरीके से पांच हजार रुपए मोबाइल से पेमेंट करने की बात कहते हुए मैसेज दिखाया। पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि हर तरह से अकाउंट में जांच के बाद भी उसे किसी तरह की रकम उसे प्राप्त नहीं हुआ। शक होने पर आरोपी के मैसेज की जांच किया तो वह फर्जी निकाला। घटना के बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी 112 वैन पुलिस को दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच सोमवार सुबह 9 बजे के करीब आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि आरोपी युवक राजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा थी। इसी क्रम में थाना के पास से शोभायात्रा निकलने के कारण आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। हालांकि आरोपी युवक को एक घंटे के अंदर वापस उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित के आवेदन पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें