Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsYoung Man Commits Suicide After Struggling with Depression due to Facial Marks

10 दिन पहले की आत्महत्या की कोशिश, इलाज के दौरान मौत

राघोपुर टीकर का रहने वाला था राजा कुमार चेहरे पर दाग हो जाने से रहता

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 28 Feb 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
10 दिन पहले की आत्महत्या की कोशिश, इलाज के दौरान मौत

नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बीते 17 फरवरी को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर टीकर निवासी स्व. दिनेश यादव के पुत्र राजा कुमार (25) ने दस दिन पहले घर में फंदे से लटककर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। परिवार वालों को जैसे घटना की जानकारी हुई। सभी ने उसे फंदे से उतारकर बेहतर इलाज के लिए सीधे मायागंज अस्पताल लेकर चले गए। वहां स्थिति ज्यादा खराब होने के बाद परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बुधवार की रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजन शव लेकर घर चले आए। मृतक के भाई  विपिन कुमार ने बताया कि उनके छोटे भाई राजा कुमार को  छह महीने पहले चेहरे पर कुछ अलग ढंग का दाग हो गया था। जिसके कारण वह बहुत डिप्रेशन में रहता था। घर से बाहर निकलना उसने बंद कर दिया था। इसी बात से तंग होकर वह हमेशा अपना चेहरा आईने में देखता रहता था। तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। परिवार को कोई केस मुकदमा नहीं करना है। इस घटना में किसी की कोई गलती नहीं है। मधुसूदनपुर एसएचओ सफदर अली ने बताया कि घटना की कोई लिखित शिकायत थाना स्तर पर नहीं मिली है। सूचना पर पुलिस जांच के लिए गई थी, लेकिन परिवार वालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें