चचेरी चाची का ऑडियो क्लिप बनाकर कर रहा ब्लैकमेल
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने अपनी चचेरी चाची
थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने अपनी चचेरी चाची की बातचीत की ऑडियो क्लिप बनाई और अब उसे ब्लैकमेल कर रहा है। परेशान होकर महिला मंगलवार को अपने तीन बच्चों के साथ थाने पहुंची और अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई। महिला हेल्प डेस्क पहुंची महिला ने बताया कि मेरे पति प्रदेश में रहते हैं। लंबे समय पर घर आते-जाते हैं। कुछ माह पूर्व पति घर आए थे। इसी बीच उनके बगल का भतीजा घर पर आने-जाने लगा। पति ने मेरे मोबाइल से एक दिन उसे फोन कर कुछ सामान लाने को कहा था। तब से वह मेरा नंबर सेव कर लिया और मुझसे बाते करने लगा। वह दिन में कई बार मुझे फोन करता था। इसी बीच बातचीत का ऑडियो क्लिप बनाकर उसने अपने पास रख लिया और मुझे बदनाम करने की धमकी देने लगा। महिला हेल्प डेस्क में कार्यरत कर्मी ने बताया कि महिला के द्वारा बताए गए युवक को पुलिस हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।