Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsYoung Artists Welcome PM Modi with Cultural Showcase in Bhagalpur

पीएम के स्वागत में झिझिया नृत्य की प्रस्तुति

भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए युवा कलाकारों ने सांस्कृतिक झांकी प्रस्तुत की। मनसा विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति ने झिझिया लोक नृत्य और मंजूषा पेंटिंग के माध्यम से उनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 25 Feb 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
पीएम के स्वागत में झिझिया नृत्य की प्रस्तुति

भागलपुर, वरीय संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर युवा कलाकारों ने झांकी की प्रस्तुति दी। मनसा विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति की ओर से मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र व कला सागर सांस्कृतिक संगठन की ओर से अंग की संस्कृति विरासत बिहुला की झांकी, मंजूषा पेंटिंग और अंग व मिथिला में प्रसिद्ध झिझिया लोक नृत्य के माध्यम से प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। तिलकामांझी से झिझिया नृत्य करते हुए कलाकार मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित के नेतृत्व में हवाई अड्डा तक पहुंचे। इसमें झिझिया लोक नृत्य कलाकार मानवी कुमारी, कशिश कुमारी, पल्लवी कुमारी, सुरभि शुभम, सुप्रिया कुमारी, छाया कुमारी, खुशबू कुमारी, पीट्टू कुमारी, अंकिता कुमारी, काजल कुमारी, वैष्णवी कुमारी, श्रुति राय, साक्षी राय, सोनाक्षी कुमारी के अलावा मंजूषा पेंटिंग के कलाकार अमन सागर, पवन कुमार सागर, कंचन कुमारी, वीणा मिश्रा, बेबी देवी, अर्चना कुमारी, रीना कुमारी, माला घोष आदि शामिल थीं। वहीं मनषा विषहरी केंद्रीय पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में हवाई अड्डा तक नारी सशक्तीकरण के प्रतीक सती बिहुला की गाथा को याद करते हुए रैली निकाली गयी। रैली के माध्यम से सती बिहुला ट्रेन चलाने की मांग की गयी। साथ ही विक्रमशिला के बगल में बन रहे पुल का नामकरण सती बिहुला, चंपा नगरी को पर्यटक क्षेत्र घोषित करने की भी मांग की गई। इस मौके पर अध्यक्ष भोला कुमार मंडल, महामंत्री शशि शंकर राय, उपाध्यक्ष कैलाश यादव, श्यामल किशोर मिश्र, राजीव शर्मा, संगठन महामंत्री शिवकुमार सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें