Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरWrestling Competition on Kartik Purnima Nepal s Rahul Thapa and Rupali Shine

सुपौल: नेपाल के राहुल थापा पहलवान ने यूपी के गबर को दी पटकनी

पिपरा में रविवार को कार्तिक पूर्णिमा पर दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का समापन हुआ। नेपाल के पहलवान राहुल थापा ने यूपी के गबर पहलवान को हराया। वहीं, रुपाली ने छपरा के नूतन को पछाड़ा। प्रतियोगिता में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 24 Nov 2024 06:03 PM
share Share

पिपरा ।एकसंवाददाता प्रखंड क्षेत्र के तुलापट्टी वार्ड 9 में रविवार को कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर दो दिवसीय महिला और पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के अंतिम दिन कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों को पूर्व मुखिया लक्ष्मीकांत भारती , प्रियांशु सिंह ने पहलवानों से परिचय प्राप्त किया। कुश्ती प्रतियोगिता में नेपाल के राहुल थापा पहलवान ने यूपी के गबर पहलवान को काफी दाव पेच के बाद पटकनी दी। वहीं नेपाल के रुपाली पहलवान ने छपरा के नूतन पहलवान को पटकनी दी तथा अयोध्या के बाबा बागी पहलवान झासी के बन्टी पहलवान के बीच बराबरी का मुकाबला रहा। दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से पहलवानों ने भाग लिया है। जिसमें मधुबनी के कृष्ण देव पहलवान, नेपाल के राहूल थापा पहलवान, मधुबनी के दिलीप पहलवान, नेपाल के रुपाली पहलवान, छपडा के नूतन पहलवान, अयोध्या के बाबा बागी पहलवान, झांसी के बन्टी पहलवान, अयोध्या के मिंटू पहलवान, मध्य प्रदेश के महाकाल पहलवान, झांसी के सुल्तान पहलवान, नेपाल के छोटे पहलवान, मधुबनी के बिरजू पहलवान सहित विभिन्न देश के विभिन्न राज्यों के पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया। मेला कमिटी के अध्यक्ष रवन मंडल ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान पाने वाले पहलवानों को नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। कुश्ती प्रतियोगिता के सफल संचालन करने में लाल मंडल, अंकू कुमार, महादेव मंडल,आशिष सिंह, छोटेलाल मंडल, अनिल कुमार,सुनिल शर्मा,अभिनंदन यादव,बीरेन्द्र पासवान,संजय कुमार सिंह,किशोर सिंह सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें