विश्व शौचालय दिवस पर पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
गोराडीह, संवाददाता। विश्व शौचालय दिवस को लेकर मध्य विद्यालय जगदीशपुर में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
विश्व शौचालय दिवस को लेकर मध्य विद्यालय जगदीशपुर में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। साथ ही डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान इंडिया स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि विश्व शौचालय दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को खुले में शौच करने से रोकना है। डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के जिला प्रमुख शंभू कुमार सिंह ने कहा कि शौचालय में शौच करने से, स्वच्छता के कारण भयंकर महामारी और बीमारियों से बचा जा सकता हैं। इस दौरान विद्यालय के छात्रों में विश्व शौचालय दिवस के थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट चयनित छात्रों को पुरुस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।