Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरWorkshop on Project-Based Learning PBL in Bihar Schools

बच्चे पोशाक में स्कूल आ रहे या नहीं, करें निगरानी

डीईओ कार्यालय सभागार में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग को लेकर कार्यशाला सह समीक्षा बैठक डीईओ

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 27 Oct 2024 02:56 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से डीईओ कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला सह समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान पीबीएल अंतर्गत कक्षा छह से आठवीं तक के गणित और विज्ञान विषय के पाठ्य आधारित प्रोजेक्ट का विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन कराने पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) डॉ. जमाल मुस्तफा ने किया। इस दौरान डीईओ ने कार्यक्रम में मौजूद सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी व बीपीएम को विद्यालय निरीक्षण के दौरान सभी बिंदुओं पर खास ध्यान देने को कहा। डीईओ ने बच्चों को पोशाक में स्कूल आने और उनकी उपस्थिति का निरीक्षण सुबह 10 बजे से पहले स्कूलों में करने का निर्देश दिया। इसके अलावा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर शिक्षकों की उपस्थिति की खास निगरानी करने को कहा। इधर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) डॉ. जमाल मुस्तफा ने पीबीएल कार्यक्रम को स्कूल स्तर पर सफलतापूर्वक संचालन कराने को कहा। उन्होंने सभी को माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्लान (एमआईपी) की भी जानकारी दी। साथ ही जिले के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सभी को एक साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया। इस मौके पर डीपीओ (एमडीएम) आनंद विजय, कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंगरा चौक शिव कुमार वर्मा व संभाग प्रभारी डॉ. उपेन्द्र प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें