कटिहार : ऋण दिलाने के नाम पर करोड़ों की राशि की ठगी
आजमनगर । एक संवाददाता प्रखंड के जलकी पंचायत अंतर्गत बसागांव की लगभग दो दर्जन
आजमनगर । एक संवाददाता प्रखंड के जलकी पंचायत अंतर्गत बसागांव की लगभग दो दर्जन महिलाओं ने आजमनगर थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसका नेतृत्व विधायक महबूब आलम समाज सेविका जुही परवीन कर रहे थे। पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि बारसोई प्रखंड के डटटा धुमटोला गांव की प्यारी खातून और उसके पति सनोवर आलम ने चीट फंड बैंक भारत फाइनेंस एवं एस के एस बैंक बंधन बैंक से लौन दिलाने के नाम पर आजमनगर तथा बारसोई प्रखंड के 53 महिलाओं से करोड़ों का फर्जीवारा किया है। ऋण दिलाने के नाम पर एग्रीमेंट फॉर्म पर अंगूठा का निशान लगाकर बैंक कर्मी तथा प्यारी खातून पति सनोवर की मिली भगत से करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा किया गया है। गरीब लाचार निःसहाय महिलाओं के नाम पर उक्त बैंकों से करोड़ों रुपए का ऋण ले लिया गया है। प्यारी खातून घर द्वार छोड़कर रुपए लेकर फरार हो गई है। जबकि शाखा प्रबंधक पीड़ित महिलाओं के घर आकर ॠण के रुपए चुकता करने का दबाब बना रहे हैं। ऐसे में महिलाओं का कहना है कि जब हम लोगों ने ऋण की राशि लिया ही नहीं है तो चुकता क्यों करें। वहीं बार-बार गांव में आकर जेल जाने व कुर्की जब्ती इत्यादि की बैंक कर्मियों द्वारा धमकी दी जा रही है। पीड़ित महिलाओं की अगुवाई कर रहे मोहम्मद विधायक मोहम्मद महबूब आलम समाज सेविका जूही महबूबा ने कहा कि जब महिलाएं प्यारी खातून और उसके पति के घर जाकर पूछताछ की तो उसके घर के अन्य सदस्य महिलाओं से बहुत गंदा व्यवहार किया। भद्दी भद्दी गालियां दी तथा घर छोड़कर भाग जाने की चेतावनी दी। झूठा मुकदमा में फंसा देने की धमकी दी गई। घबराई महिलाएं आजमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाने पहुंची तो केस दर्ज तो नहीं हुआ परंतु थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने जांच पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन दिया है। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार एक-एक महिला के नाम पर डेढ़ लाख, 1लाख 70 हजार, 2 लाख, 2 लाख 20 हजार इस प्रकार की ऋण लिया गया है। इस संबंध में पीड़ित महिला रोशन आरा खातून सितारा खातून अर्चना देवी रुकमणी देवी इत्यादि पीड़ित महिला ने बताया कि हम लोग बंधन बैंक से बहुत पहले से जुड़े हुए हैं। लौन लेने और चुकाने का कारोबार करते आ रहे हैं। इसी बीच बंधन बैंक के कर्मी अमित कुमार और बंधन बैंक की शाखा मल्लिकपुर जो आजमनगर प्रखंड अंतर्गत स्थित है,के शाखा प्रबंधक के साथ सांठगांठ करके हम लोगों के परोस की महिला प्यारी खातून और उसके पति सनोवर आलम हम लोगों को ऋण दिलाने की बात कह कर प्रलोभन दिया और उसके लिए आधार कार्ड और फोटो जमा करने को कहा इतना ही नहीं भारत फाइनेंस की शाखा
बारसोई बाजार में आकर दस्तखत और अंगूठा छाप भी ले लिया गया। हम लोग लौन के इंतजार में रहे। परंतु एक रुपए भी हम लोगों को नहीं मिला। वही इस संबंध में पीड़ित महिला हरमदी खातून, शेरतन खातून, राबी खातून, अफसाना खातून, बेगम खातून इत्यादि ने बताया कि हम लोगों के सामने प्यारी खातून ने रुपए की निकासी की पर हम लोगों को दिया नहीं बोला तुम लोगों को देंगे अभी कुछ प्रक्रिया बाकी है। वहीं
कुछ महिने बीत जाने के बाद शाखा प्रबंधक आकर हम लोगों से रुपए का तकाजा करने लगे तब हम लोगों को आश्चर्य हुआ कि हम लोगों ने तो रुपए लिए ही नहीं है फिर चुकता करने कि बात कहां से आ गई। वहीं गरीब भूमिहीन एवं लाचार पीड़ित महिलाओं का भय से बुरा हाल है। वहीं इस संबंध में माले नेत्री जूही परवीन, दलित नेता विमल रविदास, अल्पसंख्यक नेता मोहम्मद जमील इत्यादि लोगों ने न्याय की गुहार लगाते हुए गरीब महिलाओं को शोषण से बचाने की मांग जिला पदाधिकारी कटिहार से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।