अगले माह से भागलपुर-पूर्णिया में चलेंगी पिंक बसें
दो-दो पिंक बसों से फिलहाल की जाएगी शुरुआत पंजाब के रोपड़ से पटना पहुंच चुकी

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जून के प्रथम सप्ताह से भागलपुर और पूर्णिया से महिला स्पेशल पिंक बसों की शुरुआत हो जाएगी। इसको लेकर कागजी पक्रिया पूरी कर ली गई है। बता दें कि वर्तमान में पिंक बस राज्य के चार शहरों में चलेगी। इसमें पटना में 10 बसों का परिचालन होगा। इसके अलावा शेष 10 बसों का परिचालन भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में होगा। इन शहरों में चलने के बाद अक्टूबर में सौ और पिंक बसें चलायी जाएंगी। परिचालन के लिए परमिट का काम शुरू हो गया है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों की मानें तो परमिट देने की प्रक्रिया मई माह तक चलेगी।
इसके बाद जून के प्रथम सप्ताह में पिंक बस का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। भागलपुर में तिलकामांझी सरकारी बस स्टैंड से तो पूर्णिया में थाना चौक स्थित सरकारी बस स्टैंड से महिला स्पेशल पिंक बसों का परिचालन किया जाएगा। कोट जून के प्रथम सप्ताह के भागलपुर और पूर्णिया से महिला स्पेशल पिंक बसों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। पटना बस पहुंच गई है। दोनों जिलों में परिचालन के लिए रूट पर मंथन चल रहा है। -अजिताभ कुमार, आरएम, बीएसआरटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।