Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsWomen s Rights Awareness Event Held in Bhagalpur on International Women s Day

महिला दिवस सप्ताह के तहत नुक्कड़ सभा का आयोजन

भागलपुर पीस सेंटर परिधि ने महिला दिवस सप्ताह के तहत स्टेशन चौक पर पर्चा वितरण और नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में महिला अधिकारों, समानता और सामाजिक परिवर्तन पर जोर दिया गया। सुषमा ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 7 March 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
महिला दिवस सप्ताह के तहत नुक्कड़ सभा का आयोजन

भागलपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि: भागलपुर पीस सेंटर परिधि द्वारा महिला दिवस सप्ताह के तहत गुरुवार को स्टेशन चौक पर राहगीरों के बीच पर्चा वितरण और नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के जरिए महिला अधिकारों, समानता और सामाजिक परिवर्तन पर जोर दिया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रही सुषमा ने बताया कि महिलाओं से जुड़े तीन दर्जन से अधिक कानून बने हैं, लेकिन घरेलू हिंसा और भेदभाव अभी भी कायम है। अध्यक्ष ललन ने कहा कि लगभग तीन दशक पहले जब जिले में महिला दिवस मनाने की परंपरा शुरू की गई थी, तब कम संस्थाएं आयोजित करती थीं, लोगों की चेतना बढ़ी है और कई संगठन महिला मुद्दों को उजागर कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।