Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsWomen s Dialogue Program Launched in Saharsa District with 12 Special Vehicles

सहरसा: पांच हजार महिला संवाद कार्यक्रम में हुई शामिल

सहरसा जिले में 1468 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 12 विशेष वाहनों के माध्यम से प्रतिदिन 24 कार्यक्रम हो रहे हैं, जिसमें लगभग 5,000 महिलाएं भाग ले रही हैं। यह कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 27 April 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा: पांच हजार महिला संवाद कार्यक्रम में हुई शामिल

सहरसा, नगर संवाददाता। जिले में कुल 1468 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम के लिए 12 विशेष वाहन तैनात किए गए हैं. जो एलईडी स्क्रीन, वीडियो फिल्म, सेल्फी पॉइंट, स्टैंडी, लीफलेट्स और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सुविधाओं से लैस हैं। प्रत्येक वाहन प्रतिदिन दो कार्यक्रम आयोजित करता है. जिससे जिले में हर दिन 24 कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं । इन कार्यक्रमों में जीविका और गैर-जीविका से जुड़ी महिलाएं बड़ी संख्या में भाग ले रही हैं । प्रतिदिन लगभग 5 हजार महिलाएं इन संवादों का हिस्सा बन रही हैं।रविवार को जिले के 24 स्थानों पर महिला संवाद का आयोजन हुआ। जिसमें 5 हजार से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।ग्रामीण महिलाएं इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही हैं। जिससे वे भविष्य में इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकें । इसके अलावा महिलाएं अपने व्यक्तिगत और सार्वजनिक हित से जुड़े सुझाव भी दे रही हैं।इन सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर संकलित किया जा रहा है। दस्तावेजीकरण कर जिला प्रशासन और राज्य सरकार को भेजा जा रहा है। ताकि उन पर विचार कर नीतिगत निर्णय लिए जा सकें।महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यों और योजनाओं की जानकारी ऑडियो-विजुअल माध्यम से दी जा रही है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें