Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsWomen prisoners will be sent to Patna City and men to Munger Jail

महिला कैदी पटना सिटी व पुरूष भेजे जाएंगे मुंगेर जेल

ईद के बाद भागलपुर कोर्ट से रिमांड होने वाले नये पुरुष कैदियों को मंडल कारा, मुंगेर और महिला कैदियों को उपकारा, पटना सिटी भेजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 24 May 2020 08:14 PM
share Share
Follow Us on

ईद के बाद भागलपुर कोर्ट से रिमांड होने वाले नये पुरुष कैदियों को मंडल कारा, मुंगेर और महिला कैदियों को उपकारा, पटना सिटी भेजा जाएगा। कारा मुख्यालय के निर्देश पर जेल अधीक्षक ने जिला जज, डीएम और एसएसपी को सहमति के लिए पत्र लिखा था।

विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की सचिव रुंपा कुमारी ने कहा कि कैदियों के बाहर के जेलों में भेजेने की मंजूरी मिल गई है।जेल अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि कोर्ट पेशी के बाद कैदी को सीधे मुंगेर या पटना सिटी भेजा जाएगा। इसपर बात की जा रही है।

नये बंदी अब भागलपुर के तीनों जेल में नहीं भेजे जाएंगे। ईद के बाद बंदियों को शिफ्ट कर दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण को लेकर जेल आईजी ने अस्थायी जेल बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा था। केन्द्रीय कारा व विशेष केन्द्रीय कारा में बंदियों के लिए दो-दो कोरंटाइन वार्ड बनाए गए हैं लेकिन बंदियों का रिमांड बढ़ने से जगह कम पड़ गई है।

महिला कारा में पहले से ही जगह की कमी है। जेल में बंद पुराने कैदियों से नये बंदियों को 21 दिनों तक अलग रखा जाता है लेकिन उसके बाद भी नये बंदियों से संक्रमण का खतरा बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें