सुपौल। ट्रेन पर चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी
निर्मली रेलवे स्टेशन पर एक महिला का पैर ट्रेन चढ़ते समय फिसल गया, जिससे वह ट्रेन के नीचे गिर गई और गंभीर रूप से जख्मी हो गई। महिला का एक पैर पूरी तरह कट गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन...
निर्मली, एक संवाददाता। निर्मली रेलवे स्टेशन पर सोमवार को चलते ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला का पैर फिसलने से ट्रेन के नीचे जा गिरी। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। हादसे में महिला का एक पैर पूरी तरह कट गया है। जिसे निर्मली पुलिस और जीआरपी के द्वारा तकरीबन आधे घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन की चक्के के नीचे दबी महिला को बाहर निकाला गया। जिसके बाद जख्मी महिला को एंबुलेंस के माध्यम से निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने जख्मी महिला की नाजुक स्थिति देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। जख्मी महिला ललितग्राम के टेंगरी निवासी सरिता कुमारी है, जो 8 माह की गर्भवती भी है। हादसा तकरीबन 8:45 बजे की है। लहेरियासराय सहरसा स्पेशल डेमो ट्रेन जो लहेरियासराय से निर्मली होते हुए सहरसा जा रही थी। निर्मली स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3 पर चलते ट्रेन में चढ़ने के दौरान हादसे की शिकार हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्टेशन से ट्रेन खुल गई थी। महिला के साथ उसके पिता और ससुर भी थे। पहले दोनों पुरुष ट्रेन पर चढ़ा, उसके बाद महिला को भी चढ़ाने लगा, इसी दौरान उसका पैर फिसलकर ट्रेन के नीचे चक्के के चपेट में आ गई। जिसमें उसका बायां पैर कट गई। हादसे के बाद लोगों के चीख पुकार के बाद ट्रेन को भी रोक दिया गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई। लोगो ने घटना की सूचना स्टेशन प्रशाशन एवं पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जख्मी महिला को बाहर निकाला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।