Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsWoman Robbed of 38 000 Rupees in Jagdishpur Market by Fraudsters

झांसा देकर महिला से 38 हजार झपट कर फरार

गोराडीह, संवाददाता। जगदीशपुर बाजार में एक महिला से बदमाशों ने झपटमारी कर 38 हजार रुपये

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 5 Jan 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on

जगदीशपुर बाजार में एक महिला से बदमाशों ने झपटमारी कर 38 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। महिला बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकासी कर घर जा रही थी। पीड़ित महिला संजू देवी रजौन थाना क्षेत्र के सिंहनान की रहनेवाली है। इसके बाद घटना की शिकार महिला जगदीशपुर थाने पहुंची और शिकायत की। शिकायत मिलने पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी की जांच की। सीसीटीवी फुटेज में ठगी करने वाला व्यक्ति एक अन्य लड़के के साथ दिख रहा था, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पायी। महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पुत्री के साथ बैंक से पैसा निकासी करने गयी थी। पैसे निकासी के दौरान ही उस अनजान ठग ने उससे बातचीत कर अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया। इसके बाद जब महिला पैसे की निकासी कर बेटी को ऑटो पर बैठाने के लिए बाहर आयी तो वह व्यक्ति भी बातों में उलझाकर साथ में वहां पहुंच गया, और पहुंचने पर उसने रुमाल में लपेटे एक गड्डी हाथ में थमा दिया। कहा कि इसे रखिए इसमें एक लाख रुपये हैं। अपने साथ में मौजूद एक लड़के को दिखाकर कहा कि इसे आप अपना खुदरा 38 हजार रुपये दे दीजिए। जबतक हम कुछ समझ पाते उसने मेरे हाथ में रखे पैसे का थैला लेकर फरार हो गया। जब महिला ने पैसे को चेक किया तो देखा कि थैले में कागज का बंडल था। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें