सुपौल : महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
निर्मली के अनुमंडलीय अस्पताल में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका रंजू कुमारी (32) को पेट में दर्द के बाद अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने समय पर इलाज नहीं किया। परिजनों ने अस्पताल...

निर्मली, संवाद सूत्र। अनुमंडलीय अस्पताल में शुक्रवार को इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के महथौड़ निवासी रविंद्र कुमार साह की पत्नी रंजू कुमारी (32) के रूप में हुई है। दंपती वर्तमान में निर्मली नगर परिषद के वार्ड 2 में रह रहे थे। महिला की मौत के बाद परिजनों ने इलाज के लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। रविंद्र कुमार साह के अनुसार शुक्रवार सुबह अचानक रंजू कुमारी को पेट में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल पहुंचने के बाद भी इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ. आरपी पासवान ने मरीज को नहीं देखा। इस दौरान अस्पताल कर्मी छोटेलाल ने कुछ दवाएं बाहर से मंगवाकर इंजेक्शन दिया और उसके बदले अस्पताल के सुरक्षा गार्ड संजीत कुमार के मोबाइल से तीन सौ रुपए का ऑनलाइन भुगतान कराया। परिजनों का कहना है कि इंजेक्शन देने के बाद मरीज की हालत और बिगड़ गई, लेकिन करीब तीन घंटे तक ना तो समुचित इलाज हुआ और न ही कोई डॉक्टर देखने आया। अंततः महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। घटना के बाद मृतका के मायके से ललमनिया पंचायत के मुखिया अनिल आनंद समेत अन्य परिजन भी अस्पताल पहुंचे और आक्रोश व्यक्त किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच डॉ. आरपी पासवान और कर्मी छोटेलाल अस्पताल में नजर नहीं आए। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. शंकर कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक निखत जहां, मुकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ। एसडीएम संजय कुमार ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रशासन से घटना की जानकारी ली और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. शंकर कुमार ने बताया कि परिजनों का आवेदन मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।