तार टूटकर गिरा, विक्रमशिला फीडर में पांच घंटे आपूर्ति बाधित
दिन से लेकर रात तक लोग गर्मी में परेशान रहे मायागंज, सुरखीकल व तिलकामांझी...
दिन से लेकर रात तक लोग गर्मी में परेशान रहे
मायागंज, सुरखीकल व तिलकामांझी में परेशनी
भागलपुर, वरीय संवाददाता
रविवार को अन्य दिनों की अपेक्षा गर्मी बढ़ी तो बिजली में भी खराबी आने लगी। विक्रमशिला फीडर का हाईटेंशन तार दिन में दो बार गलकर गिर गया। लॉकडाउन के कारण लोग अपने-अपने घरों में थे। कोई चहल-पहल नहीं थी। अन्यथा अप्रिय घटना घट सकती थी। इधर, तार गलकर गिरने की सूचना के बाद लाइनमैन के पहुंचने में देरी हुई, जिससे समय से बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। कुछ घंटे के बाद तार जोड़ा गया तो शाम में ट्रांसफॉर्मर जल गया। इसे बदलने के लिए भी बिजली आपूर्ति बंद की गई। यानी दोपहर 12 से रात आठ बजे तक पांच घंटे बिजली ठप रही। बिजली चालू होने से एक घंटा भी नहीं हुआ था कि फिर से रात नौ बजे खराबी आने से इस फीडर की बिजली प्रभावित हो गयी। इसके अलावा मायागंज, सेंट्रल जेल, बरारी व सिविल सर्जन उपकेंद्र की मेन लाइन भी ट्रिपि करती रही। दिनभर में 12 से 14 बार ट्रिप करने के कारण इनके फीडरों से जुड़े क्षेत्रो में घंटों बिजली प्रभावित हुई। विक्रमशिला फीडर में आयी खराबी के कारण सिकंदरपुर, मिरजानहाट, कुतुबगंज, वारसलीगंज, हसनगंज, कमलनगर कॉलोनी में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। वहीं मायागंज, तुलसीनगर, खंजरपुर, सुरखीकल, बरारी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जेल रोड, तिलकामांझी, भीखनपुर, घंटाघर, आदमपुर, मानिक सरकार चौक आदि जगहों पर ट्रिपिंग के कारण बिजली आती-जाती रही। मिरजानहाट फीडर में रात नौ बजे बिजली की ट्रिपिंग के कारण आपूर्ति बाधित हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।