लखीसराय : नवोदय के छात्रों ने ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों को करीब से जाना
बड़हिया में पीएम श्री स्कीम के तहत नवोदय विद्यालय का साप्ताहिक परिभ्रमण कार्यक्रम शनिवार को समाप्त हुआ। 467 छात्रों ने धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया। प्राचार्य आरएस प्रसाद ने बताया कि विभिन्न...
बड़हिया । एक संवाददाता पीएम श्री स्कीम के तहत नवोदय विद्यालय का चल रहा साप्ताहिक परिभ्रमण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हो गया। इस दौरान विद्यालय के कुल 467 छात्र छात्राओं ने विभिन्न धार्मिक, ऐतिहासिक और दर्शनीय स्थलों को करीब से जाना। ज्ञात हो कि बीते सोमवार से ही शुरू हुए इस कार्यक्रम के बीच बारी बारी से सभी कक्षाओं के बच्चों को शिक्षक के साथ परिभ्रमण पर भेजा गया। इसकी जानकारी देते हुए प्राचार्य आरएस प्रसाद ने बताया कि सोमवार से शनिवार तक हर दिन क्रमशः वर्ग नवम, एकादश-द्वादश, दशम, अष्टम, सप्तम और आखिरी दिन शनिवार को वर्ग षष्ठ के छात्रों को दो अलग अलग निजी बसों से भ्रमण पर भेजा गया। एकादश व द्वादश के छात्रों को पटना के चिड़ियाघर, म्यूजियम और तारामंडल का तथा अन्य सभी वर्गों के बच्चों को राजगीर, नालंदा खंडहर तथा जैन धर्मावलंबियों के पवित्र स्थल पावापुरी का दर्शन और भ्रमण कराया गया। हर कक्षा में 80 छात्र थे। जिन्हें भ्रमण कराने तथा स्थल से जुड़ी जानकारियों को बताने में स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने मार्गरक्षी के रूप में जिम्मेदारी निभाई। प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में विषयक ज्ञान के साथ भौगोलिक ज्ञान का भी बराबर स्थान है। परिभ्रमण के माध्यम से न सिर्फ बच्चे नए नए स्थानों से अवगत होते हैं, बल्कि नए ऊर्जा का भी संवहन करते हैं। यह कार्यक्रम बच्चों के विद्यार्थी जीवन के बाद को भी प्रभावित करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।