Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरWedding Season Boosts Hotel Bookings and Marriage Dates in Bhagalpur

शादी-विवाह के कारण होटलों व विवाह भवन की अच्छी बुकिंग

इस साल 15 दिसंबर तक शहनाई बजेगी अगले साल 72 दिन विवाह का शुभ मुहूर्त

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 24 Nov 2024 12:39 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। शादी-विवाह के कारण होटलों व विवाह भवन की अच्छी बुकिंग हुई है। इसके साथ बूढ़ानाथ मंदिर में कई लोगों का विवाह हो रहा है। इस साल 15 दिसंबर तक शहनाई बजेगी। जबकि अगले साल 72 दिनों तक शहनाई बजेगी। नवंबर में अभी 25, 26, 28 और 29 को विवाह का शुभ मुहूर्त है। जबकि दिसंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त 4, 5, 9, 10, 14, और 15 को है। जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि इसके बाद अगले साल 16 जनवरी से विवाह का शुभ मुहूर्त शुरू होगा। जनवरी में 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 29 व 30 है। फरवरी में 2, 3, 6, 11, 12, 14, 16, 18, 19, 20, 21, 23, 25 विवाह के दिन है। वहीं मार्च में 1, 2, 3, 5, 6, 7 व 12 तो अप्रैल में 14, 16, 18, 19 , 20, 21, 23, 25, 29 व 30 अप्रैल को है। इसके बाद एक मई, 5, 6, 7, 8, 9, 10,11, 14, 16, 17, 18, 22, 23, 27 व 28 को विवाह का शुभ मुहूर्त है। जून में चार दिन जिसमें 1, 2, 4 व 6 को विवाह का शुभ मुहूर्त है। इसके बाद जुलाई, अगस्त, सितंबर व अक्टूबर में विवाह नहीं होंगे। इस बीच भगवान विष्णु सो जायेंगे। इसके बाद नवंबर से विवाह शुरू होगा। इस माह 2, 3, 8, 12, 15, 16, 22, 23, 25 व दिसंबर में 4, 5 व 6 को विवाह के दिन है। उन्होंने बताया कि साल में 72 दिनों तक शादी-विवाह की तिथि सभी पंचागों को मिलाकर है। उधर कचहरी चौक स्थित एक होटल के मैनेजर शकील आजाद ने बताया कि नवंबर व दिसंबर में लग्न के कारण होटलों की अच्छी बुकिंग हुई है। वहीं एक विवाह भवन संचालक शंकर पटेल ने बताया कि शादी-विवाह शुरू होने के कारण बुकिंग शुरू हो चुकी है। अगले साल जनवरी तक की बुकिंग हो चुकी है। इधर विवाह के कारण बैंड-बाजे का कारोबार भी बढ़ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें