अगले साल 72 दिनों तक बजेगी शहनाई, इस वर्ष 14 दिन विवाह का मुहूर्त
17 नवंबर से शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त शुरू, घरों में तैयारी शुरू शहर के होटलों
भागलपुर, वरीय संवाददाता अगले साल 72 दिनों तक शहनाई बजेगी। इस साल अब 14 दिन ही शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त है। 17 नवंबर से शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है। जबकि चार माह के निंद्रा से भगवान 12 नवंबर को जागेंगे। इसके बाद शुभ कार्य शुरू होंगे।
जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि हिंदू धर्म में देव उठनी एकादशी का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी कहा जाता है। इसे प्रबोधिनी या देवोत्थान एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस बार देवउठनी एकादशी का व्रत 12 नवंबर को रखा जाएगा। इस दिन से सभी शुभ और मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं। शास्त्रों के अनुसार देवउठनी एकादशी के दिन ही जगत के पालनहार भगवान विष्णु चार महीने बाद योग निद्रा से जागते हैं और पुन: सृष्टि का कार्यभार संभालते हैं। इस दिन भगवान शालीग्राम और माता तुलसी के विवाह का भी प्रावधान है। उन्होंने बताया कि एकादशी तिथि का आरंभ 11 नवंबर को दोपहर 2:40 में होगा जो 12 नवंबर को दोपहर 12:26 तक रहेगा। 12 नवंबर को उदय तिथि में होने के कारण देवउठनी एकादशी का व्रत इसी दिन रखा जाएगा। वहीं इसका पारण 13 नवंबर को सुबह 6 बजे के बाद किया जाएगा।
नवंबर में आठ तो दिसंबर में छह दिन विवाह का मुहूर्त
उन्होंने बताया कि 17 नवंबर से विवाह का मुहूर्त शुरू हो रहा है। इसके बाद 18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 नवंबर को शहनाई बजेगी। जबकि दिसंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त 4, 5, 9, 10, 14, और 15 को है। इसके बाद अगले साल 16 जनवरी से विवाह का कार्य शुरू होंगे। जनवरी में 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 29 व 30 है। फरवरी में 2, 3, 6, 11, 12, 14, 16, 18, 19, 20, 21, 23, 25 विवाह के दिन हैं। वहीं मार्च में 1, 2, 3, 5, 6, 7 व 12 तो अप्रैल में 14, 16, 18, 19 , 20, 21, 23, 25, 29 व 30 अप्रैल को है। इसके बाद एक मई, 5, 6, 7, 8, 9, 10,11, 14, 16, 17, 18, 22, 23, 27 व 28 को विवाह का शुभ मुहूर्त है। जून में चार दिन जिसमें 1, 2, 4 व 6 को विवाह का शुभ मुहूर्त है। इसके बाद जुलाई, अगस्त, सितंबर व अक्टूबर में विवाह नहीं होंगे। इस बीच भगवान विष्णु सो जाएंगे। इसके बाद नवंबर से विवाह शुरू होगा। इस माह 2, 3, 8, 12, 15, 16, 22, 23, 25 व दिसंबर में 4, 5 व 6 को विवाह के दिन हैं। उन्होंने बताया कि साल में 72 दिनों तक शादी-विवाह की तिथि सभी पंचागों को मिलाकर है।
उधर विवाह के कारण विवाह भवन व होटलों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। विवाह भवन संचालक शंकर पटेल ने बताया कि शादी-विवाह शुरू होने के कारण बुकिंग शुरू हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।