Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरWeaver Accuses Kolkata Traders of Fraud Over Unpaid Goods Worth 47 Lakhs

कोलकाता के व्यापारी पर ठगी का केस दर्ज

भागलपुर के जगदीशपुर के बुनकर ने कोलकाता के व्यापारियों पर 47 लाख रुपये के माल की ठगी का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि 2018 में व्यापारियों ने उनसे कपड़ा खरीदा था, लेकिन बकाया 27 लाख रुपये का भुगतान...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 17 Nov 2024 01:02 AM
share Share

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जगदीशपुर के रहने वाले बुनकर ने कोलकाता के व्यापारी पर छह साल पूर्व खरीदे गए माल का पैसा ठगी करने का आरोप लगाया है। जगदीशपुर के पुरैनी निवासी मो. हाजी सिराजउद्दीन के लिखित आवेदन पर मोजाहिदपुर थाना में केस दर्ज किया गया है। जिसमें कोलकाता के सॉल्ट लेक, पश्चिम क्लस्टर निवासी और माणिकतल्ला में कार्यालय चलाने वाले दो व्यपारी को आरोपित बनाया है। आवेदक ने बताया कि वर्ष 2018 में उनसे कोलकाता के कपड़ा व्यापारी ने कपड़ा की सप्लाई करने को लेकर संपर्क किया था। बातचीत तय होने के बाद उक्त व्यापारियों ने उनसे 47 लाख 22 हजार 944 रुपये का माल खरीदा था। जिसके लिए उस वक्त उक्त व्यापारियों ने उन्हें 19 लाख 56 हजार रुपये का भुगतान भी कर दिया। लेकिन शेष राशि नही दे रहा है। इस मामले को लेकर मुजाहिदपुर थाना की पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें