Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsWeather Update Night Temperature Rises in Bhagalpur Rain Expected

आज-कल छाए रहेंगे हल्के बादल, हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना

भागलपुर में रात के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है, जबकि दिन का तापमान कुछ कम हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 28 Feb 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
आज-कल छाए रहेंगे हल्के बादल, हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना

भागलपुर, वरीय संवाददाता बीते चार दिन से रात के तापमान में लगातार वृद्धि जारी है तो वही दिन के तापमान में बढ़ोतरी का क्रम गुरुवार को रुक गया। बावजूद दिन से ठंड पूरी तरह से गायब है। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो रातों की ठंड अब चंद दिनों की मेहमान है। वहीं शुक्रवार और शनिवार को जिले के एक से दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश या बौछारें पड़ने का अनुमान है।

1.1 डिग्री सेल्सियस उछला रात का पारा, 0.7 डिसे नीचे आया दिन का पारा

बीते 24 घंटे के मौसम के दौरान जहां दिन का पारा 0.7 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया तो वहीं रात का पारा 1.1 डिग्री सेल्सियस उछल गया। गुरुवार को अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस रहा। जो कि सामान्य तापमान से क्रमश: 0.2 व 2.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

आज-कल बारिश के बावजूद चढ़ेगा दिन-रात का पारा

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि दो मार्च को एक नया पश्चिम विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को सक्रिय होगा, जिसका असर जिले के मौसम पर पड़ेगा। वहीं इन मौसमी कारकों के प्रभाव से शुक्रवार व शनिवार को जहां आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तो वहीं इस दौरान जिले में हल्की बारिश या बौछारें पड़ने का अनुमान है। इस दौरान दिन के तापमान में तीन से साढ़े तीन डिग्री सेल्सियस व रात के तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि का अनुमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें