दोपहर बाद शहर में पड़ी हल्की रिमझिम फुहारें तो गर्मी-उमस ने निकाल दिया पसीना
भागलपुर में मंगलवार को दिन धूप और छांव के बीच गुजरा। अपराह्न में हल्की बारिश हुई, लेकिन गर्मी पर कोई असर नहीं पड़ा। रात का तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार...
भागलपुर, वरीय संवाददाता आंशिक बदरी के बीच मंगलवार का पूरा दिन धूप-छांव के बीच गुजरा। मंगलवार को अपराह्न करीब डेढ़ बजे शहर के कुछ हिस्सों में हल्की रिमझिम फुहारें पड़ी। हालांकि इससे दिन में उपजी गर्मी व उसम की सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और लोगों के पसीने निकालती रही। वहीं मंगलवार की रात की मौसम का आलम ये रहा कि रात का पारा सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो गुरुवार से जिले का मौसम बदलेगा, आसमान साफ होगा तो दिन में उसम कम तो रात में ओस व सुबह में कोहरे या धुंध का छाना शुरू हो जाएगा। यहीं से दिन-रात के तापमान में उत्तरोतर कमी आनी शुरू हो जाएगी।
1.6 डिसे दिन का तो एक डिसे उछला रात का पारा
बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 1.6 डिग्री सेल्सियस तो रात का पारा 1.0 डिग्री सेल्सियस तक उछल गया। जबकि इस दौरान साढ़े चार किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी हवा बही। मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से क्रमश: 1.9 व 6.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। जबकि मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे 84 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक कम होकर 80 प्रतिशत पर आ गई।
आज भागलपुर, कटिहार जिले के एक से दो स्थान में हल्की बारिश का अनुमान
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को प्राप्त संख्यात्मक माडल, उपग्रहीय तस्वीर एवं अन्य मौसमी विश्लेषण से ज्ञात होता है कि जिले में सतह से डेढ़ किमी ऊपर तक पूर्वी हवाओं का प्रवाह हो रहा है। इस वक्त पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी की नमी से ला रही हैं, जिससे जिले में इन दिनों आंशिक बादल के साथ-साथ वायुमंडल में जबरदस्त नमी है। इन मौसमी कारकों के प्रभाव से बुधवार को जहां भागलपुर व कटिहार जिले के एक से दो स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है तो वहीं गुरुवार से हवाओं की दिशा बदलकर पछुआ होगी। जिससे आसमान साफ होने के कारण दिन में धूप चमकेगी तो रात में ओस व सुबह में हल्का कोहरा या धुंध छाया रह सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।