Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरWeather Update Cold Nights and Dry Days in Bhagalpur Due to Western Disturbance

पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता से दिन में बढ़ी सिहरन, छाए रहे हल्के बादल

अगले तीन दिनों तक दिन में छाए रहेंगे हल्के बादल रात में ठंड बढ़ेगी, सुबह

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 25 Nov 2024 01:22 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता से रविवार को दिन में हल्के बादल छाए रहे। इसके साथ नमी से हल्की सिहरन का एहसास हुआ। वहीं सुबह में छाए हल्के कोहरे से रात में लोगों को हल्की ठंड का एहसास हुआ और रात का तापमान पांच दिन बाद फिर से सामान्य से नीचे आ गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो अगले तीन दिन तक ऐसे ही लोगों को रात में ठंड तो दिन में शुष्क भरे मौसम का एहसास होगा।

बीते 24 घंटे के मौसम के दौरान जहां दिन के तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ तो वहीं 1.3 डिग्री सेल्सियस रात का पारा लुढ़क गया। रविवार को न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा। जो कि सामान्य तापमान से क्रमशः 0.1 व 2.8 डिग्री नीचे रहा।

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि मौसमी विश्लेषण से ज्ञात होता है कि एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्व बांग्लादेश और इसके आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से डेढ़ किमी ऊपर तक बना हुआ है। वहीं ट्रफ के रूप में पश्चिम विक्षोभ 68 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर बिहार में बना हुआ है। इन मौसमी कारकों के प्रभाव से अगले तीन दिन तक जहां दिन में हल्के बादल छाएं रहेंगे तो वहीं रात में ठंड बढ़ेगी और सुबह में हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है। इस दौरान चार से पांच किमी की औसत रफ्तार से पछुआ हवा बहने का अनुमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें