सड़क निर्माण के क्रम में पाइप कटने से जलापूर्ति बाधित
पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के सलेमपुर पंचायत के फौजदारी और सलेमपुर के बीच

पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के सलेमपुर पंचायत के फौजदारी और सलेमपुर के बीच मिर्जाचौकी और सलेमपुर पथ बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत डाली गई पाइप लाइन फोरलेन सड़क निर्माण कार्य शुरू होने के क्रम में क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे वार्ड 9, 10 और में पानी की आपूर्ति तकरीबन एक महीने से ठप हो गई है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि गर्मी के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया है। चापानल भी सही ढंग से नहीं चल रहा है। जिससे हमें काफी मुसीबतें झेलनी पड़ रही हैं। ग्रामीण उपेंद्र कुमार, निरंजन कुमार, सरोज, राजन मंडल, प्रदीप कुमार, शंभू, नरेश प्रसाद आदि ने मांग की कि अविलंब उक्त टूटे पाइप को जुड़वाने का काम किया जाय।
अन्यथा वार्डवासी जनांदोलन को विवश होंगे। दूसरी तरफ मामले की गम्भीरता को देखते हुए बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के जेएमसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर और पीएचईडी के जेई ने स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि फोरलेन सड़क निर्माण में ही मथुरापुर में 40 मीटर पाइप कट गया है जिससे पेय जलापूर्ति बाधित है। वहीं फोरलेन निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विमल पाल को कॉल करने पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।