Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsWater Supply Disruption in Salempur Due to Damaged Pipeline Amid Road Construction

सड़क निर्माण के क्रम में पाइप कटने से जलापूर्ति बाधित

पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के सलेमपुर पंचायत के फौजदारी और सलेमपुर के बीच

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 10 May 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
सड़क निर्माण के क्रम में पाइप कटने से जलापूर्ति बाधित

पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के सलेमपुर पंचायत के फौजदारी और सलेमपुर के बीच मिर्जाचौकी और सलेमपुर पथ बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत डाली गई पाइप लाइन फोरलेन सड़क निर्माण कार्य शुरू होने के क्रम में क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे वार्ड 9, 10 और में पानी की आपूर्ति तकरीबन एक महीने से ठप हो गई है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि गर्मी के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया है। चापानल भी सही ढंग से नहीं चल रहा है। जिससे हमें काफी मुसीबतें झेलनी पड़ रही हैं। ग्रामीण उपेंद्र कुमार, निरंजन कुमार, सरोज, राजन मंडल, प्रदीप कुमार, शंभू, नरेश प्रसाद आदि ने मांग की कि अविलंब उक्त टूटे पाइप को जुड़वाने का काम किया जाय।

अन्यथा वार्डवासी जनांदोलन को विवश होंगे। दूसरी तरफ मामले की गम्भीरता को देखते हुए बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के जेएमसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर और पीएचईडी के जेई ने स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि फोरलेन सड़क निर्माण में ही मथुरापुर में 40 मीटर पाइप कट गया है जिससे पेय जलापूर्ति बाधित है। वहीं फोरलेन निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विमल पाल को कॉल करने पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें