एकचारी में एक महीने से पेयजल संकट, ग्रामीणों ने एसडीओ को दिया पत्र
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के एकचारी पंचायत के वार्ड नंबर 12 में पीएचईडी विभाग द्वारा

प्रखंड के एकचारी पंचायत के वार्ड नंबर 12 में पीएचईडी विभाग द्वारा संचालित पेयजल आपूर्ति पिछले एक महीने से बाधित है। उक्त वार्ड के नल-जल योजना के मोटर का पंप जल गया है। भीषण गर्मी में एक माह के बाद भी मरम्मत नहीं हुआ है। जबकि जनप्रतिनिधियों ने बताया कि पंचायत के मुखिया समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने पीएचईडी विभाग को इसकी कई बार मौखिक शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। शुक्रवार को ग्रामीण सुबोध पासवान के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय में लिखित आवेदन देकर शुद्ध पेयजल आपूर्ति बहाल करने की गुहार लगायी गई है। आवेदन में कहा गया है कि उस वार्ड के ग्रामीण कुआं, चापाकल के पानी से प्यास बुझाने को मजबूर हैं। दूषित पानी पीने की वजह से बीमार भी हो रहे हैं। आवेदन में पंचायत की मुखिया इंदिरा देवी, वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य अनिरुद्ध कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य गणेश महलदार समेत दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर हैं। इस संदर्भ में पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता राज कमल चौधरी ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए संवेदक को कहकर दो दिनों में मरम्मत करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।