शहर के चार वार्डो में दूसरे दिन भी जलापूर्ति रही बाधित
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र के पूर्वी क्षेत्र के चार वार्डों में
कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र के पूर्वी क्षेत्र के चार वार्डों में पीएचईडी की ओर से संचालित पेयजल आपूर्ति स्विस भल्व में खराबी आ जाने के कारण शनिवार को दूसरे दिन भी बाधित रही। पूर्वी भाग वार्ड संख्या 14, 15, 16 और 17 पहाड़ के तराई में स्थित मोहल्ला है। चारों वार्ड की 15 हजार की आबादी के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। मालूम हो की कुनकुलिया पंप हाउस से पानी का उठाव करके 14 नंबर वार्ड स्थित फिल्टर प्लांट में भेजा जाता है। फिल्टर प्लांट से पानी का उठाव करके शिवकुमारी पहाड़ के ऊपर स्थित टंकी में पानी में भरा जाता है। शुक्रवार को स्विस वल्ब को खोलकर मरम्मती के लिए भेजा गया है। लेकिन शनिवार को भी भल्व नहीं लगाया जा सका है। पीएचईडी के कनीय अभियंता राहुल राज ने बताया कि रविवार को दोपहर मरम्मती के बाद स्विस वल्ब लगाकर जलापूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।