Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरWater Crisis Resolved in Bhagalpur Motor Repair at Sikandarpur Tank

सिकंदरपुर इलाके में आज जलापूर्ति शुरू होने की संभावना

भागलपुर के सिकंदरपुर और आसपास के क्षेत्रों में पानी की समस्या का समाधान किया जा रहा है। डीप बोरिंग मोटर खराब होने के कारण 20,000 लोग प्रभावित हुए। नगर निगम ने मोटर की मरम्मत कर दी है और शुक्रवार दोपहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 15 Nov 2024 11:09 AM
share Share

भागलपुर। सिकंदरपुर समेत आसपास के इलाके में शुक्रवार को पानी की समस्या दूर हो सकती है। मंगलवार सुबह में सिकंदरपुर पानी टंकी परिसर में लगे डीप बोरिंग का मोटर खराब होने की वजह से वार्ड 45 और 46 के करीब 20 हजार लोगों को पानी के संकट से जूझना पड़ रहा है। सिकंदरपुर, नौवाटोली, चंडी प्रसाद लेन, गुड़हट्टा चौक, कलिया रहमानपुर, महादलित टोला, हाफिज हुसैन लेन व मुस्ताक लेन समेत कई इलाकों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। नगर निगम के जलकल शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि गुरुवार देर शाम को मोटर बनकर सिकंदरपुर पानी टंकी परिसर में पहुंचा दिया गया था। शुक्रवार सुबह से मोटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। दोपहर तक पानी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें