जलमीनार का पाइप फट जाने से बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी
अकबरनगर के हरियो जलमीनार से सैकड़ों लोगों के घरों तक पानी पहुंचता है सड़क पर
अकबरनगर के हरियो जलमीनार से सैकड़ों लोगों के घरों तक पहुंचने वाला पानी अब कुछ ही लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। जिसके कारण लोगों को पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। इसका मुख्य कारण यह है कि अकबरनगर के पूर्वी टोला गांव के समीप जलमीनार का पाइप फट गया है। मुख्य एनएच के किनारे पाइप फट जाने के कारण सड़क पर हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इससे न केवल सड़क जर्जर हो गई है, बल्कि कई लोगों के घरों तक सुबह-शाम पानी नहीं पहुंच रहा है। सड़क जर्जर होने के कारण आए दिन कई दोपहिया और तीनपहिया वाहन गड्ढे में फंसकर दुर्घनाग्रस्त हो जाते हैं। स्कूल जा रहे छात्र-छात्राएं गड्ढे में गिरकर जख्मी हो रहे हैं। ग्रामीण नितीश कुमार, दिनेश यादव, पप्पू यादव और राजीव का कहना है कि पाइप फट जाने के कारण पानी बहने से घरों के आगे जलजमाव हो गया है। इस रास्ते से होकर गुजरने वाले बाइक चालक गड्ढे में फंसकर जख्मी हो जाते हैं।
इस समस्या का समाधान करने के लिए जलमीनार के कर्मियों को सूचना दी गई। पंपकर्मी मो. सेराजुल ने बताया कि पाइप फटने के कारण पेयजल आपूर्ति ठप है और सड़क पर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। इसकी जानकारी विभाग को दी गई है और जल्द ही पाइप की मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति बहाल की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।