वेबसाइट पर देखें प्रोग्राम, वायरल से बचें छात्र
टीएमबीयू की वेबसाइट पर ही परीक्षा कार्यक्रम देखें छात्र वायरल कार्यक्रम को देखकर...
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) का परीक्षा विभाग वायरल हो रहे परीक्षा कार्यक्रम से परेशान है। छात्रों को भी इससे काफी परेशानी हो रही है। परीक्षा नियंत्रक ने गुरुवार को छात्रों से अपील की कि किसी भी वायरल पर्ची को देखकर परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचें, बल्कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाले गये कार्यक्रम को देखकर ही परीक्षा में शामिल हों।
शुक्रवार को स्नातक पार्ट-2 की प्रथम पाली (सुबह 10 से दोपहर एक बजे) ग्रुप 'एफ' की परीक्षा होगी। इसके तहत भूगोल, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी एवं ग्रामीण अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी और दूसरी पाली (दोपहर 2 से शाम 5 बजे) में ग्रुप 'ई' के अंतर्गत इतिहास, संगीत एवं गांधी विचार विभाग की परीक्षा होगी। पीआरओ डॉ. रविशंकर कुमार चौधरी ने बताया कि परीक्षार्थी किसी भी गलत वायरल कार्यक्रम के भ्रम में नहीं रहें। परीक्षा विभाग द्वारा वेबसाइट पर प्रोग्राम एग्जामिनेशन नोटिस को देखें। उसी के अनुसार परीक्षा होगी।
फोन कॉल से विवि परेशान
वायरल कार्यक्रम की वजह से छात्र काफी परेशान हैं। इसे लेकर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग पहुंचकर छात्रों ने शिकायत भी की। यही नहीं, इतिहास की परीक्षा को लेकर छात्रों को संशय है, मगर परीक्षा विभाग ने जारी कार्यक्रम के तहत बताया कि इतिहास के छात्रों की परीक्षा दूसरी पाली में ही ली जाएगी। इसलिए छात्र वेबसाइट पर दिये गए कार्यक्रम के तहत ही परीक्षा में शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।