Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsViolent Incident in Bhagalpur No Complaint Filed After Shooting and Assault

अलीगंज में हुई गोलीबारी मामले में केस दर्ज नहीं

शनिवार की रात दो गुट में मारपीट के बाद चली थी गोली घटना को लेकर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 24 Feb 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
अलीगंज में हुई गोलीबारी मामले में केस दर्ज नहीं

भागलपुर, वरीय संवाददाता बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज महेशपुर में शनिवार की रात हुई मारपीट और गोलीबारी की घटना में केस दर्ज नहीं हो सका है। घटना को लेकर किसी भी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत नहीं की है।

घटना में कारू और आकाश जख्मी हुए थे। दोनों जख्मी को इलाज के लिए मायागंज में भर्ती कराया गया था। आकाश की मां ने बताया था कि उनके बेटे को घर से बुलाकर ले जाया गया था। फिर उसके साथ मारपीट कर गोली मारी गई। उधर कारू यादव ने बताया था कि वह अपने घर पर था तभी आकाश और उसका भाई आया और शराब पीने के लिए जाने को कहने लगा। जब उसने ऐसा करने से मना किया तो उन दोनों ने अपने पिता के साथ मिलकर मारपीट करने लगा। पुलिस का कहना है कि दोनों गुट के जख्मी लोगों का आपराधिक इतिहास रहा है। कारू कुछ ही दिन पहले जेल से निकला है जबकि आकाश दो महीने पहले जेल से निकला है। बबरगंज थानेदार रविशंकर कुमार ने बताया कि किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है। अगर वे लिखित आवेदन नहीं देंगे तो पुलिस बयान दर्ज करने अस्पताल जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें