Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsViolent Incident at Mayaganj Hospital Case Registered Against Doctors and Staff

जेएलएनएमसीएच में मारपीट हंगामा मामले में डॉक्टर और स्टाफ पर भी केस किया

दूसरे पक्ष से मृतक टुनटुन साह के भाई मुकेश साह ने बरारी में केस दर्ज

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 17 Dec 2024 01:07 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता। मायागंज अस्पताल में शुक्रवार की रात मारपीट व हंगामा मामले में दूसरे पक्ष से भी केस दर्ज कराया गया है। मृतक टुनटुन साह के भाई मुकेश साह के बयान पर केस दर्ज कराया गया है। मुकेश ने पुलिस को बताया है कि भाई और उनके दामाद कन्हैया का इलाज के लिए विनती करने के बाद भी डॉक्टर पर असर नहीं हुआ। उसी दौरान डॉ. आवेश रहमान और डॉ आमिर ने अन्य डॉक्टर और स्टाफ को बुला लिया। डॉक्टर ने मेरे सिर पर लोहे के रॉड से मारा, पीठ और छाती पर मारा, पत्नी को भी धक्का देकर नीचे गिरा दिया। मुकेश ने दोनों डॉक्टर के अलावा राजा, मधु, निखिल, हंसराज, मासूम एवं अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।

गौरतलब है कि घटना को लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा के बयान पर शनिवार की देर शाम बरारी थाने में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर पांच अभियुक्तों रन्नुचक के रहने वाले मृत्युंजय कुमार, मुकेश साह, करण कुमार, अजीत और जयराम को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि शुक्रवार की रात रन्नुचक के रहने वाले टुनटुन साह एक्सीडेंट में जख्मी हुए थे। उन्हें इलाज के लिए शुक्रवार की रात मायागंज लाया गया था। मायागंज में उन्हें मृत घोषित करते हुए परिजनों और अन्य लोगों ने हंगामा और मारपीट शुरू कर दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें