मुख्य इमरजेंसी से लेकर इमरजेंसी मेडिसिन पर तैनात होंगे एक सेक्शन होमगार्ड
- तैनाती को लेकर मायागंज अस्पताल प्रशासन लिखेगा एसएसपी को पत्र भागलपुर, वरीय संवाददाता।
भागलपुर, वरीय संवाददाता। मायागंज अस्पताल के पेलिएटिव डे केयर सेंटर एंड कीमोथेरेपी सेंटर में भर्ती लंग्स कैंसर की महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों और डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर सोमवार को अस्पताल अधीक्षक के कार्यालय में बैठक हुई। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि एसएसपी को पत्र लिखकर मायागंज अस्पताल में एक सेक्शन होमगार्ड के जवानों की तैनाती की मांग की जाएगी। इन जवानों को मुख्य इमरजेंसी से लेकर इमरजेंसी मेडिसिन में तैनात किया जाएगा।
इसके अलावा एंबुलेंस से उतारने के बाद जहां अस्पताल में मरीजों का डॉक्टर का चेकअप करते हैं, वहां तक ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछवाई जाएगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वहां पर ऑक्सीजन कसन्ट्रेटर लगाकर मरीज को तत्काल ऑक्सीजन दिया जाएगा। इसके अलावा बैठक में मुख्य इमरजेंसी से लेकर फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में संचालित इमरजेंसी मेडिसिन के बाहर ड्यूटी पर डिस्पले बोर्ड लगाया जायेगा। जिस पर स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन, मानव बल व वार्ड अटेंडेंट का नाम, पद व मोबाइल नंबर दर्ज होगा। इसके अलावा अस्पताल परिसर में परिजनों के लिए बने हॉल में तीमारदारों को ठहरने की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा, मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अविलेष कुमार, सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सीएम सिन्हा, हड्डी रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. मसीह आजम, शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंकुर प्रियदर्शी, आईसीयू इंचार्ज डॉ. महेश कुमार व इमरजेंसी के प्रभारी डॉ. सुरेश प्रसाद सिंह की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।