जमुई: पुलिस पर पथराव एवं लुक्का फेकने का मामले में 19 नामजद
सिकंदरा। निज प्रतिनिधि होलिका दहन के दौरान गुरुवार की रात्रि 12:00 बजे के बाद

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि होलिका दहन के दौरान गुरुवार की रात्रि 12:00 बजे के बाद 40 से 50 की संख्या में युवकों द्वारा हाथों में आग का लुक्का लेकर अकौनी जखड़ा के बीच महेर मोड़ के समीप पुलिस पर पथराव एवं लुक्का फेकने का मामला सामने आया है। इस मामले में सिकंदरा पुलिस के द्वारा अकौनी गांव के 19 युवकों पर नामजद एवं 20 से 25 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि 10 अप्रैल को होली को लेकर सिकंदरा थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान जखड़ा गांव के लोगों ने बताया था कि तीन-चार सालों से अकौनी गांव के कुछ लोगों के द्वारा नाजायज मजुमा लगाकर हाथों में लुक्का लेकर हमारे गांव में आकर उत्पाद मचाया जाता है। वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि होलिका दहन के दौरान रात्रि 12:00 बजे के बाद अकौनी जखड़ा पथ महेर मोड़ के समीप 40 से 50 की संख्या में युवकों के द्वारा लुक्का लेकर सड़कों पर उत्पाद मचाया जा रहा था। इसी दौरान सभी युवकों को खदेड़ा गया। खदेड़ने के दौरान उपद्रव मचा रहे युवकों द्वारा पुलिस के ऊपर पथराव एवं लुक्का फेंका गया। जिसके आरोप में चिन्हित कर 19 लोगों पर नामजद एवं 20 से 25 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।