जमुई: तीन अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट को लेकर इलाज के क्रम में एक युवक की मौत, दस लोग गंभीर
सिकंदरा। निज प्रतिनिधि होली के दौरान सिकंदरा थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों पर

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि होली के दौरान सिकंदरा थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट को लेकर ईलाज के क्रम में एक युवक की मौत, जबकि दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के नौआडीह गांव में शनिवार को मोहम्मद इसराइल अंसारी के घर पर जाकर अरविंद साव सहित अन्य लोगों के द्वारा इसराइल अंसारी के पुत्र जुल्फकार, सफायत एवं इसकी पुत्री अमना खातुन को मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस मामले में इसराइल अंसारी द्वारा अरविन्द साव सहित आठ लोगों पर नामजद एवं 20 से 25 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में नौआडीह गांव निवासी शंकर महतो पिता प्रयाग महतो एवं तेतर साव के पुत्र संतोष कुमार और पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। वही थाना क्षेत्र के कैयार गांव में शनिवार की संध्या होली खेलने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष से चार एवं दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल हो गए। दोनों पक्ष से एक दर्जन से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। दोनों पक्ष से दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर एक पक्ष से मनीलाल, गौरव कुमार, रौशन कुमार उर्फ बिट्टू, राजेश कुमार, सुबोध सिंह एवं दुसरे पक्ष से विवेक कुमार, निर्दोष सिंह, परमानंद सिंह, उदय सिंह, दीपक कुमार सहित दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। वही गुरुवार की रात्रि पोहे गांव में पड़ोसी के द्वारा की गई मारपीट में महेश मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल महेश मांझी का इलाज के दौरान शनिवार को पटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि पोहे गांव निवासी बौद्धू मांझी एवं इसके पुत्र संजय मांझी के द्वारा मारपीट की गई थी। जिसमें सिकंदरा पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।