दहेज के लिए विवहिता को मारपीट कर किया प्रताड़ित

ससुराल पक्ष के खिलाफ थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट दहेज के लिए नव विवाहिता को ससुराल में मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा था। प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 28 June 2020 06:01 PM
share Share

रिपोर्ट दर्जससुराल पक्ष के खिलाफ थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट दर्जी की दुकान खोलने के लिए मांग रहा था एक लाखभागलपुर (व.सं.)। दहेज के लिए नव विवाहिता को ससुराल में मारपीट कर प्रताड़ित किया जा रहा था। प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता बीवी अमरुण निशा ने जगदीशपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सजौर थाने के राधानगर के मो. सराफत अंसारी की पुत्री अमरुण की शादी 27 सितंबर, 2018 को जगदीशपुर थाने के कमालचक पुरैनी गांव के मो. ककरुद्दीन के पुत्र मो. रब्बानी के साथ हुई थी।आरोप है कि शादी के समय चार लाख रुपए के जेवरात और सामान दिए गए थे लेकिन उसके बाद भी ससुराल वाले दहेज के लिए ताना मारते थे। पति मारपीट करते थे। ससुराल वाले घर से दहेज लाने के लिए दबाव देते थे। पति दर्जी की दुकान खोलने के लिए एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे। पति को समझाते थे कि मायके वाले रुपए कहां से लाएंगे। इस पर पति मारपीट करते थे। ससुराल में प्रताड़ना से तंग आ गई थी। दर्ज रिपोर्ट में पति और ससुर के अलावा सास बीवी समला खातून, जेठानी बीवी सम्मून खातून, ननद फातमा खातून और ननदोई को आरोपी बनाया गया है। रिर्पोट में ननदोई मो. जसीम अंसारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि हमेशा वह तलाक दिलवाने की धमकी देते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें