Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsViolence at Mayaganj Hospital Sparks Intern Doctors Strike in Bhagalpur

पीजी-इंटर्न में दिखा तालमेल का अभाव, अंत में बनी बात

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में शुक्रवार रात हुई मारपीट के बाद शनिवार सुबह से इमरजेंसी में भीड़भाड़ बनी रही। जब अस्पताल प्रशासन ने बरारी थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई, तो इंटर्न चिकित्सकों ने हड़ताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 15 Dec 2024 01:33 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता शुक्रवार की रात में हुई मारपीट की घटना के बाद शनिवार की सुबह से ही मायागंज अस्पताल में विशेषकर इमरजेंसी में गहमागहमी रही। दोपहर बाद दो बजे तक जब अस्पताल प्रशासन द्वारा बरारी थाने में मुकदमा दर्ज नहीं कराया तो इंटर्न चिकित्सकों ने हड़ताल करते हुए चिकित्सकीय सेवा ठप करने की बात कही, लेकिन पीजी डॉक्टरों ने इस पर असहमति जताई। लेकिन बाद में सीनियर चिकित्सकों के हस्तक्षेप के बाद इंटर्न एवं पीजी चिकित्सक के बीच सहमति बन गई। लेकिन शुक्रवार की रात में मुकदमा दर्ज हो गया तो ये निर्णय रद्द कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें