बांका : सुईया थाना क्षेत्र के सिताने यादव व मुस्लिम टोला के ग्रामीण विकास से वंचित
बांका जिले के सुईया थाना क्षेत्र में सिताने यादव और मुस्लिम टोला के ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। खराब सड़कों के कारण बरसात के मौसम में हालात और गंभीर हो जाते हैं, जिससे बच्चों को स्कूल...

बांका । हिन्दुस्तान संवाददाता जिला अंतर्गत सुईया थाना क्षेत्र के सिताने यादव और मुस्लिम टोला के ग्रामीण आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। यहां की सड़कें विकास की राह ताक रही हैं। बारिश हो या धूप, लोगों को कीचड़युक्त और जर्जर रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है। इन टोला के निवासियों के अनुसार, वर्षों से उन्होंने केवल आश्वासन सुना है, लेकिन धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि विशेष रूप से बरसात के मौसम में हालात और भी भयावह हो जाते हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, बीमार लोगों को अस्पताल ले जाना मुश्किल हो जाता है, और सामान्य आवाजाही भी चुनौतीपूर्ण हो जाती है।
राहगीरों को फिसलकर गिरने का डर हमेशा बना रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।