मुंगरे : सरपंच ने ग्रामीण युवक पर जान मारने की नीयत से घर में घुसने का लगाया आरोप,दर्ज कराया प्राथमिकी
तारापुर के लखनपुर गांव की सरपंच रवीना देवी ने एक युवक पर जान से मारने की नीयत से घर में घुसने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि युवक ने उन्हें फर्जी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवाने...

तारापुर।निज संवाददाता। तारापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर गांव की रहने वाली मानिकपुर ग्राम कचहरी की सरपंच रवीना देवी ने अपने ही गांव के एक युवक पर जान मारने की नीयत से घर में काता लेकर घुसने का आरोप लगाते हुए तारापुर थाना में लिखित आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।थाने को दिये आवेदन में पीडिता ने कहा है कि गांव का ही लक्ष्मण चौधरी का पुत्र नीलमणि मेरे घर में मुझे जान से मारने के लिए लोहे का बना धारदार हथियार काता लेकर घुस गया। आरोपी मुझ से एक कागज पर हस्ताक्षर करवाकर फर्जी दस्तावेज बनवाना चाहता है। इससे पहले भी कई बार शराब के नशे में मेरे घर आकर मुझे फर्जी कागज पर हस्ताक्षर करने का दबाब बनाता रहा है।
हस्ताक्षर करने से इंकार करने पर मुझे जान से मारने के साथ साथ गांव से उजाडने की धमकी देता था।थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि आरोपी नीलमणि को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।