भागलपुर: विक्रमशिला महोत्सव का आज शाम समापन
भागलपुर के कहलगांव में आयोजित तीन दिवसीय विक्रमशिला महोत्सव का समापन रविवार शाम को होगा। इस महोत्सव में शबाब साबरी और पूजा चटर्जी जैसे कलाकारों ने प्रदर्शन किया। महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को भी मंच...
भागलपुर। कहलगांव में आयोजित तीन दिवसीय विक्रमशिला महोत्सव का रविवार शाम समापन हो जाएगा। रविवार शाम सिरसा रक्षित का कार्यक्रम है। इससे पहले पार्श्व गायक शबाब साबरी और इंडियन आइडल फेम पूजा चटर्जी का शुक्रवार और शनिवार को कार्यक्रम हुआ था। महोत्सव में भारी संख्या में स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया गया है। जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी कुमार मिथिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि इस साल महोत्सव के आयोजन में देरी हुई है। कार्यक्रम फरवरी-मार्च में होना था लेकिन इस वक्त चुनाव की तैयारी चल रही थी। इसलिए दिसंबर में किया गया है। जिसका स्थानीय लोगों ने बहुत सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।