Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsVikramshila Citizen Committee Demands Development for Vikramshila Mahavihar

विक्रमशिला महाविहार को बौद्ध सर्किट से जोड़ने की मांग

कहलगांव में विक्रमशिला नागरिक समिति की बैठक हुई, जिसमें विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय का पठन-पाठन 2025 से शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया गया। तकनीकी शिक्षा, कृषि, आयुष और मेडिकल के क्षेत्रों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 22 Feb 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
विक्रमशिला महाविहार को  बौद्ध सर्किट से जोड़ने की मांग

कहलगांव, निज प्रतिनिधि विक्रमशिला महाविहार के विकास के लिए संघर्षरत विक्रमशिला नागरिक समिति की कार्यकारणी की बैठक शुक्रवार को भदेर स्थित एक विवाह भवन में जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि प्रस्तावित विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय का पठन-पाठन 2025 से विक्रमशिला महाविहार क्षेत्र के आसपास शुरू कराया जाए। तकनीकी शिक्षा को वरीयता देते हुए कृषि, आयुष, मेडिकल के साथ साथ अन्य तकनीकि शिक्षाओं की पढ़ाई भी प्रारंभ कराई जाए। सरकार को स्मारित करते हुए विक्रमशिला को बौद्ध सर्किट से जुड़वाने की मांग, विक्रमशिला महाविहार से सटे सभी पहाड़ियों को पर्यटन क्षेत्र घोषित करते हुए जैविक उद्यान विकसित कराने की मांग की गई। बैठक में मुनेश्वर गुप्ता, डॉ. राकेश सिंह, रेखा चन्द्रा, नासरीन परवीन, श्वेता गुप्ता, विजय पंडित, प्रखंड प्रमुख नूतन देवी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें