Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsVigorous Candle March Against Terror Attack in Pahalgam Jhajha Drug Retailers Unite

झाझा : पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ झाझा में कैंडल के साथ आक्रोश मार्च

झाझा में दवा दुकानदारों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले यह मार्च सुरेश यादव की अगुवाई में हुआ। मार्च का उद्देश्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 26 April 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
झाझा : पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ झाझा में कैंडल के साथ आक्रोश मार्च

झाझा । निज संवाददाता जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में शनिवार को झाझा के तमाम थोक व खुदरा दवा दुकानदार भी सड़कों पर उतरे। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले उतरे दवा व्यवसायियों ने जोरदार कैंडल सह आक्रोश मार्च निकाल घटना को ले अपना जबरदस्त विरोध दर्ज करवाया। मार्च की अगुवाई खुद संघ की झाझा शाखा के अध्यक्ष सुरेश यादव कर रहे थे। मामला सरकार या व्यापार का नहीं देश का था,इसलिए केमिस्ट,ड्रगिस्ट संघ के तत्वाधान व संघ अध्यक्ष सुरेश यादव की अगुवाई में निकले उक्त आक्रोश मार्च में झाझा भी पूरी तरह एकजुट दिखा। मार्च में दवा व्यवसायियों के अलावा अन्य विभिन्न संगठनों के लोग, खुदरा व्यवसायी व जनप्रतिनिधि आदि भी खासी बड़ी संख्या में शामिल दिखे। हाथों में मशाल व कैंडल लिए निकला व्यवसायियों समेत अन्य झाझावासियों का उक्त मार्च स्थानीय अशोक स्तंभ (दुर्गा मंदिर) चौक से निकल कर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए स्टेशन चौक पर जाकर संपन्न हुआ। श्री यादव ने कहा कि मार्च का उद्देश्य पहलगाम की कायरतापूर्ण आतंकी घटना के खिलाफ एकजुटता प्रकट करना था। साथ ही उस घटना में अपने प्राणों की आहूति देने वाले देशवासियों को श्रद्धांजलि एवं उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति सांत्वना व सहानुभूति प्रकट करना था। कैंडल मार्च में संघ के अध्यक्ष सह श्रीकृष्ण गोशाला के उपाध्यक्ष सुरेश यादव,सचिव विजय कुमार उर्फ चुन्नू बरनवाल,कोषाध्यक्ष निर्मल बरनवाल तथा नप के मु.पा संजय यादव व उप मु.पा बिपिन कुमार एवं समाजसेवी गुड्डू यादव के अलावा गौशाला सचिव दयाशंकर प्रसाद उर्फ सोनू बरनवाल,अनिल बरनवाल,खुदरा विक्रेता संघ के अध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद,रंधीर माथुरी व चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सीताराम पोद्दार आदि समेत दवा समेत अन्य व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों के अलावा अन्य पेशे से जुड़े लोग भी खासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें