होली पर दो दिनों तक उड़े रंग-गुलाल, मटका फोड़ प्रतियोगिता
युवाओं की टोलियों ने जमकर लगाए एक दूसरे को रंग भागलपुर हिन्दुस्तान

भागलपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में रंगों की फुहार और अबीर-गुलाल की धूम के साथ होली हर्षोल्लास से मनाया गया। गुरुवार की रात होलिका दहन के बाद शुक्रवार सुबह से ही बच्चे, युवा और बुजुर्ग रंग और गुलाल लेकर होली के रंग में रंगे नजर आए। कई चौक-चौराहों और गली-मोहल्लों में युवाओं की टोलियों ने जमकर होली खेली और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाए। शहर की गलियों में ढोल-नगाड़ों की थाप और रंगों की बौछार के साथ लोग झूमते-गाते नजर आए। कुछ स्थानों पर महिलाओं और युवाओं ने जोगीरा और फगुआ के पारंपरिक गीतों पर जमकर थिरके। शहर में जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। होली को लेकर कई मोहल्लों में मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें युवाओं की टोली ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। होली के जश्न को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए शहर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा। स्टेशन चौक, खलीफाबाग, भीखनपुर, तिलकामांझी, कोतवाली चौक, सराय, रामसर सहित कई चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात थी।
इस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह
भागलपुर। इस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा चेंबर भवन में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम चेंबर अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया के नेतृत्व में आयोजित की गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीए पुनीत चौधरी, शरद सलारपुरिया, सुमित जैन, दीपक कुमार शर्मा, अनिल कड़ेल, रोहण शाह, अश्विनी जोशी, मोंटी, जगदीश चंद्र मिश्रा, पप्पू, मनीष कुमार बुचासिया, किशोर झुनझुनवाला, अनिल खेतान, उज्जैन कुमार जैन, नीलेश अग्रवाल, डॉ. पंकज टंडन, विनोद अग्रवाल और ओमप्रकाश कनोडिया सहित सैकड़ों व्यापारी सदस्य उपस्थित रहे।
मंदरोजा स्थित प्रगति शिक्षण संस्थान में साहित्य सफर द्वारा फाग मिलन समारोह का आयोजन
भागलपुर। मंदरोजा स्थित प्रगति शिक्षण संस्थान में साहित्यिक संस्था साहित्य सफर द्वारा होली को लेकर फाग मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रंजन कुमार राय एवं अन्य साहित्यकारों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर डॉ. संतोष ठाकुर अनमोल, अजय शंकर, महेंद्र आर्य, जगतराम साह कर्णपुरी, शिवम कुमार, रमन कुमार, दिलीप दास, राजेश झा, गोपाल महतो, राजीव रंजन सहित कई साहित्य प्रेमियों ने अपनी काव्य रचनाएं प्रस्तुत कीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।