Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरVerification of 294 Teachers in Bhagalpur Delay in Re-Counseling Process

सत्यापन कराने 294 शिक्षक पहुंचे

भागलपुर के बरारी स्थित डीआरसीसी सभागार में शुक्रवार को सत्यापन के लिए 294 शिक्षक पहुंचे, लेकिन छह शिक्षक अनुपस्थित रहे। बीएसईबी की ओर से री-काउंसिलिंग का कार्य जारी है। काउंसलिंग सामान्य थी, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 23 Nov 2024 12:37 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता बरारी स्थित डीआरसीसी सभागार में शुक्रवार को सत्यापन कराने 294 शिक्षक पहुंचे थे। छह शिक्षक किसी कारणवश नहीं पहुंच पाये। डीपीओ स्थापना देवनरायण पंडित ने बताया कि बीएसईबी की ओर से प्रथम चरण की सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की री-काउंसिलिंग जारी है। शुक्रवार को भी 300 शिक्षकों के कागजातों का सत्यापन किया जाना था लेकिन छह शिक्षक उपस्थित नहीं हुए। सुबह से री-काउंसिलिंग की प्रक्रिया सामान्य रही तो शाम के वक्त ओटीपी नहीं आने से कुछ स्लाट के शिक्षकों को दिक्कतें हुई। इस कारण काउंसलिंग देर शाम 7.30 चली। इनमें 286 शिक्षकों की काउंसिलिंग पूरी हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें