बोले सहरसा : बैजनाथपुर चौक पर सब्जी मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाएं
सौरबाजार प्रखंड की बैजनाथपुर चौक पर सब्जी विक्रेताओं को अंडरपास और ओवरब्रिज निर्माण के कारण दुकान लगाने में परेशानी हो रही है। व्यापारी एक साल से इधर-उधर दुकान लगाते हैं, जिससे ग्राहकों को भी दिक्कत...
सौरबाजार प्रखंड की तीन पंचायत तिरी, गम्हरिया, खजुरी एवं नगर निगम के सहरसा के दो वार्डों का बैजनाथपुर चौक मुख्य बाजार है। यहां हजारों लोग प्रतिदिन लाखों रुपए की सब्जी की खरीदारी करने पहुंचते हैं। एनएच 107 निर्माण को लेकर बैजनाथपुर चौक पर अंडरपास व ओवरब्रिज बनाया जा रहा है । इसे लेकर सब्जी विक्रेताओं को दुकान लगाने में काफी परेशानी हो रही है। व्यापारियों को करीब एक वर्ष से अपनी दुकान इधर से उधर लगानी पड़ती है। ग्राहक भी यहां से वहां भटकते रहते हैं। चौक-चौराहों पर अक्सर भारी भीड़ होती है, जिससे यातायात प्रभावित होता है। हिन्दुस्तान के साथ संवाद में सब्जी विक्रेताओं ने अपनी समस्या बयां करते कहा कि समाधान के लिए स्थायी बाजार बनाया जाए। इससे सभी की परेशानी कम होगी। एनएच का भी वर्षों से अधूरा पड़ा काम जल्द पूरा किया जाए ताकि दुकान लगाने में परेशानी नहीं हो। ग्राहकों को भी सुविधा मिले।
03 दर्जन से अधिक छोटे-बड़े सब्जी व्यापारी लगाते हैं सड़क किनारे अपनी दुकानें
01 दिन में बाजार में लाखों रुपए की सब्जी की होती खरीद और बिक्री
03 पंचायतों व सहरसा नगर निगम के दो वार्डों का है मुख्य बाजार
सहरसा-मधेपुरा एनएच 107 बैजनाथपुर स्थित सब्जी बाजार इन दिनों काफी अस्त-व्यस्त है। व्यापारियों को जहां-तहां अपनी दुकान लगानी पड़ रही है। इसे लेकर दुकानदार व ग्राहक दोनों परेशान हैं। यहां वर्षों पूर्व से ही सब्जी व्यापारी अपनी दुकान लगाकर रोजी-रोटी चलाते आ रहे हैं। बैजनाथपुर चौक सौरबाजार प्रखंड की तीन पंचायत तिरी, गम्हरिया, खजूरी एवं नगर निगम सहरसा के दो वार्डों का मुख्य बाजार है।
बाजार में हजारों लोग प्रतिदिन लाखों रुपए की सब्जी की खरीदारी करते हैं। निर्माणाधीन एनएचआई को लेकर बैजनाथपुर चौक पर अंडरपास ओवरब्रिज बनाया जा रहा है जिसको लेकर यह परेशानी उत्पन्न हुई है। व्यापारियों को करीब एक वर्ष से ही अपनी दुकान इधर से उधर लगानी पड़ती है। ग्राहक भी इधर से उधर भटकते रहते हैं। चौक-चौराहों पर अक्सर भारी भीड़ होती है, जिससे यातायात प्रभावित होता है। सब्जी बेचने वाले लोगों को अपनी सामग्री लाने और ले जाने में दिक्कत होती है। व्यापारियों का कहना है कि अगर यहां सब्जी मार्केट कॉम्प्लेक्स का प्रबंध हो जाए तो सब्जी बेचने वाले लोगों को भी दुकान लगाने में सुविधा होगी और लोगों को भी सामग्री खरीदने में कोई दिक्कत नही होगी। क्योंकि कई बार दुकानदारों की सब्जी भी रात को चोरी कर ली जाती है। इससे दूसरे दिन दुकान लगाने में परेशानी होती है। चौक-चौराहों पर सब्जी बेचने के लिए उचित जगह उपलब्ध नहीं होती है। कई बार उन्हें सड़क पर या फुटपाथ पर सब्जी बेचनी पड़ती है, जो खतरनाक और असुरक्षित है। सब्जी बेचने वालों को स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी जोखिमों का भी सामना करना पड़ता है। उन्हें धूल, गंदगी, और प्रदूषण का सामना करना पड़ता है। कॉम्प्लेक्स बनने से ठंड, गर्मी व बरसात में परेशानी भी कम होगी।
कहीं जगह मिल जाए तो समस्या होगी कम
बैजनाथपुर चौक पर हाट तो लगती है लेकिन सब्जी विक्रेताओं एवं अन्य फुटकर दुकानदारों को जगह नहीं रहने के कारण यत्र-तत्र दुकान लगानी पड़ती है। इससे आम लोगों को भी आवाजाही करने में परेशानी होती है । जिले काे मुख्य चौराहा रहने के कारण यहां शाम को अक्सर जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि यहां पर जिला परिषद की कुछ जमीन मुख्य चौक पर ही है। इसमें वर्षों से बस स्टैंड का स्ट्रक्चर खड़ा है जो खंडहर में तब्दील हो गया है । अगर उस जमीन से बस स्टैंड के स्ट्रक्चर को हटा दिया जाए। अतिक्रमण भी खाली कर दिया जाए तो इस जमीन पर मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा सकता है। इससे दुकानदारों की सुरक्षा होगी। सामान सुरक्षित रहेंगे। ग्राहकों को भी एक जगह सभी तरह की सब्जी मिल जाएगी। सभी व्यवस्था की जा सकेगी।
शिकायत
1. सभी लोगों को अपनी दुकान लगाने के लिए चौक पर को सुरक्षित जगह नहीं मिल पाती है।
2. अंडरपास बनने के कारण जहां- तहां दुकान लगाना मजबूरी है।
3. चौक पर लाइट नहीं रहने से परेशानी बनी रहती है।
4. स्थायी बाजार की समस्या से जूझ रहे हैं व्यवसायी व ग्राहक।
सुझाव
1. व्यवसायियों के लिए हाट का सौंदर्यीकरण हो और सुरक्षित जगह मिले।
2. पुराने बस स्टैंड से स्ट्रक्चर हटे तो हो सकता मार्केट का निर्माण।
3. चौक पर अंडरपास का जल्द हो निर्माण, कार्य में लाएं तेजी।
4. चौक पर सुलभ शौचालय, पेयजल सहित लाइट की पूर्ण व्यवस्था हो।
हमारी भी सुनें
बैजनाथपुर चौक पर स्थायी रूप से सब्जी मार्केट का निर्माण हो। इससे यहां पर व्यवसाय करने वालों को सुविधा मिलेगी।
राजकुमार पटेल
हम लोग कई वर्षों से चौक पर दुकान लगाकर गुजर बसर करते हैं लेकिन आजकल परेशानी होने लगी है।
मोहम्मद मुन्शी
स्थायी मार्केट नहीं रहने से सड़क किनारे दुकान लगाकर किसी तरह रोजगार कर अपने घर का खर्चा चलाते हैं। समाधान हो।
बमबम मेहता
हाट का बट्टी देने के बावजूद कोई सुविधा नही मिल पाती है। दुकान कहां लगाएं इसके लिए रोज व्यवासिययों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अजीत पोद्दार
बैजनाथपुर चौक पर अंडरपास ब्रिज बनने के कारण हम लोगों को यत्र-तत्र दुकान लगानी पड़ता है। इससे परेशानी बढ़ी है।
विजय पोद्दार
सड़क किनारे दुकान लगाने से रात में कई बार सामान की चोरी भी हो जाती है। इसके लिए कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है।
प्रमोद पोद्दार
यहां सरकारी हाट है लेकिन व्यापारियों को इसकी सुविधा नहीं मिल रही है किसी तरह लोग अपनी दुकान लगाते हैं।
कृति मेहता
बैजनाथपुर चौक पर सब्जी मार्केट के साथ-साथ सुलभ शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था हो तो और भी अच्छा रहेगा।
मो. इरफान
सड़क किनारे काफी धूलकण उड़ती रहती है जिससे दुकानदारों और परिजनों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है।
सोनी देवी
कई वर्षों से हम लोगों का मांग है कि बैजनाथपुर हाट का सौंदर्यीकरण है। इससे बाजार अच्छा लगने लगेगा।
मो. यूसुफ
सब्जी मार्केट बनेगा तो और अच्छे तरीके से हम लोग अपना व्यापार कर पाएंगे। इस दिशा में प्रशासन द्वारा पहल हो।
कंचन देवी
सब्जी मार्केट नहीं रहने के कारण प्रतिदिन दुकान लगाने एवं हटाने में परेशानी उत्पन्न होती है। इस दिशा में प्रशासन कार्यवाही करे।
मो. जुबेर
स्थायी रूप से सब्जी मार्केट बन जाता तो सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होती और मार्केट भी अच्छा हो जाता।
महेंद्र मेहता
हम लोगों का सपना है कि यहां एक अच्छे सब्जी बाजार का निर्माण हो, जहां हमलोग अपनी सब्जी सुरक्षित रख पाएंगे।
सुधीर पोद्दार
जिला का मुख्य चौराहा रहने के बावजूद फुटपाथ पर दुकानदार के लिए कोई सुविधा नही है । इससे परेशानी है।
भुलन पोद्दार
चौक पर सरकारी सुलभ शौचालय या पेयजल नहीं रहने के कारण यहां पर दुकान लगाने वालों व ग्राहकों को काफी परेशानी होती है।
अजय साह
बोले जिम्मेदार
बैजनाथपुर चौक स्थित जिला परिषद के हाट की जमीन है अगर जिला परिषद चाहे तो वहां एक सब्जी मार्केट बसाया जा सकता है। इससे राजस्व की भी बढ़ोतरी भी होगी। और व्यापारियों को भी सुविधा हो जाएगी। वहीं बैजनाथपुर चौक स्थित बाजार में खरीदारी करने आने वाले को भी परेशान नहीं होना पड़ेगा।
-श्री विद्याचरण, अंचलाधिकारी सौरबाजार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।