Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरVC of BNMU Dr AK Rai gets additional charge of TMBU VC

BNMU के वीसी डॉ. एके राय को मिला TMBU वीसी का अतिरिक्त प्रभार 

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वद्यालय, मधेपुरा के कुलपति डॉ. एके राय को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शनिवार को राजभवन से जारी अधिसूचना के मुताबिक वह अगले...

Sunil Abhimanyu भागलपुर, प्रमुख संवाददाता, Sun, 15 Sep 2019 12:52 PM
share Share
Follow Us on

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वद्यालय, मधेपुरा के कुलपति डॉ. एके राय को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। शनिवार को राजभवन से जारी अधिसूचना के मुताबिक वह अगले आदेश तक अपने विश्वविद्यालय के अलावा टीएमबीयू के कुलपति का भी काम देखेंगे।

अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि टीएमबीयू के कुलपति डॉ. विभाषचंद झा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डॉ. राय टीएमबीयू के प्रतिकुलपति और पीजी बॉटनी विभाग के प्रोफेसर रह चुके हैं। डॉ. वीसी झा 23 जुलाई को कुलपति बने थे। उसके पहले टीएमबीयू बॉटनी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. लीलाचंद लगभग सात महीने तक प्रभारी कुलपति रहे। वह कुलपति डॉ. एनके झा की मौत के बाद  28 नवम्बर 2018 में प्रभारी कुलपति बने थे। नियमित कुलपति का पद खाली होने के साथ नए कुलपति के लिए भी टीएमबीयू में सरगर्मी बढ़ गई है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें