Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsVasant Mahotsav Celebrated with Painting Competition for School Children in Bhagalpur

वसंत महोत्सव : तूलिका से चित्रकार बताते हैं अपनी अभिव्यक्ति

महोत्सव के चौथे दिन बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में लिया भाग चित्रकला की पाठशाला में

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 7 Feb 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
वसंत महोत्सव : तूलिका से चित्रकार बताते हैं अपनी अभिव्यक्ति

भागलपुर, वरीय संवाददाता। कला, संस्कृति और युवा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त पहल पर आम्रपाली कला प्रशिक्षण केंद्र में वसंत महोत्सव का आयोजन किया गया। इसी शृंखला में गुरुवार को स्कूली बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत तीन क्षेत्र में बच्चों को बांटकर प्रकृति एवं संस्कृति के विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने बच्चों के साथ बैठकर चित्रकला की पाठशाला का भी आयोजन किया। जिसमें बच्चों को स्केचिंग, पेंटिंग, ड्राइंग, समकालीन कला और लोक कला पर विस्तार से बताया गया। उन्होंने कई तथ्यों को बच्चों के साथ साझा किया। अंकित रंजन ने बताया कि कला व्यक्ति की अभिव्यक्ति है। चित्रकला अभिव्यक्ति का माध्यम है। जैसे हम कहीं घूमने जाते हैं तो उस अनुभव को बोलकर बताते हैं। वैसे ही चित्रकार अपनी तूलिका के सहारे चित्र बनाकर अपनी अभिव्यक्ति को साझा करते हैं। कला हमारी संस्कृति हमारे समाज की आत्मा है। इसे निर्बाध रूप से अभिव्यक्त होने देना चाहिए।

प्रतियोगिता में लगभग 70 से अधिक बच्चों ने लिया हिस्सा

इस प्रतियोगिता में लगभग 70 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसका परिणाम वसंत महोत्सव के आखिरी दिन 7 फरवरी को प्रस्तुत किया जाएगा। इस दिन सितार वादन का सांस्कृतिक आयोजन भी किया गया है। समकालीन कला की प्रदर्शनी के दूसरे दिन भी दर्शकों का तांता आम्रपाली कला प्रशिक्षण केंद्र के कला दीर्घा में लगा रहा। शहर के कला प्रेमी समकालीन कलाओं को देखने के लिए दिनभर आते रहे। कला केंद्र के प्राचार्य राहुल राजीव ने भी अपने छात्रों के साथ चित्रों का अवलोकन किया। कई साहित्यकार, रंगकर्मी, संगीतकार, लोक कला और समकालीन कलाकारों ने भी कला दीर्घा में कलाकारों की अभिव्यक्तियों की सराहना की। साथ ही जिला प्रशासन की इस पहल को साधुवाद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें