Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरVarious art works including make in india logo made by adding junk of train to Saharsa railway station became center of attraction

सहरसा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के कबाड़ को जोड़कर बनाई ये कलाकॄति बनी आकर्षण का केन्द्र

सहरसा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के कबाड़ को जोड़कर बनाई विभिन्न कलाकॄति आकर्षण का केन्द्र बन गई है। स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में मेक इन इंडिया, तोप, सैनिक और गैंगमेन की लगाई गई इन कलाकृतियों से स्टेशन...

Sunil Abhimanyu सहरसा, रंजीत।, Sat, 11 Jan 2020 02:12 PM
share Share

सहरसा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के कबाड़ को जोड़कर बनाई विभिन्न कलाकॄति आकर्षण का केन्द्र बन गई है। स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में मेक इन इंडिया, तोप, सैनिक और गैंगमेन की लगाई गई इन कलाकृतियों से स्टेशन की खूबसूरती बढ़ गई है।

समस्तीपुर मंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी के निर्देश पर सहरसा स्टेशन पर पहली बार इस तरह की खूबसूरत और रचनात्मक कार्य के लिए प्रेरित करने वाली कलाकॄति लगाई गई है। कलाकृति समस्तीपुर रेल डीजल शेड में सीनियर डीएमई महानंद झा के मार्गदर्शन में बेकार पड़े इंजन के पार्टस से तैयार किया गया है। कलाकॄति को बनाने पर रेलवे का एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ है। इन कलाकॄति के जरिए जहां स्टेशन की सुंदरता बढ़ेगी। वहीं कलाकृति के माध्यम से यात्रियों को ऐतिहासिक जानकारियों से रूबरू होने का मौका मिलेगा। कलाकॄति के जरिए लोगों का कौशल विकास भी होगा।

मेक इन इंडिया की कलाकृति देख लोगों में देश के लिए रचनात्मक सोच विकसित करने की भावना जगेगी। वहीं तोप देखकर लोगों और नई पीढ़ी को यह पता चलेगा कि इसी का उपयोग करते राजा महाराजा पुराने जमाने में अपने रजवाड़ा की रक्षा करते थे। सैनिक(सोल्जर) की कलाकॄति देशभक्ति की प्रेरणा जगाने के साथ-साथ यह याद कराएगा कि सीमा की रक्षा करने वाले सैनिक हैं तब हम लोग सुरक्षित हैं। गैंगमेन की कलाकॄति यह याद दिलाएगी कि दिन रात मेहनत कर रेलवे का गैंगमेन किस तरह से सुरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित कराने में महत्वपूर्ण योगदान निभाता है।
 
समस्तीपुर डीजल शेड से आई सभी कलाकृतियों को स्टेशन के प्लेटफार्म एक तरफ सर्कुलेटिंग एरिया में एडीईएन मनोज कुमार और एएमई प्रशांत कुमार के निर्देश पर कर्मियों ने रखा। सीनियर डीएमई डीजल महानंद झा के निर्देश पर कर्मी कलाकृति का रंगरोगन भी कर रहे थे। 

17 जनवरी को जीएम कलाकृतियों का करेंगे उदघाटन
17 जनवरी को वार्षिक निरीक्षण में सहरसा स्टेशन आने पर ईसीआर के महाप्रबंधक एल सी त्रिवेदी मेक इन इंडिया सहित अन्य कलाकृतियों का भी उदघाटन करेंगे। जीएम से उदघाटन के बाद स्टेशन की खूबसूरती बढ़ाते यह कलाकृति लगातार दिखेगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें