Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsUrgent Safety Concerns Dilapidated Primary School Building at Partapur Risks Student Lives

सुपौल: जर्जर भवन से हो सकता है हादसा

त्रिवेणीगंज के बरहकुरवा पंचायत के परतापुर उर्दू मिडिल स्कूल में एक पुरानी प्राइमरी कक्षा का भवन जर्जर हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि यह भवन 35 वर्ष पुराना है और इसकी दीवारें एवं छत पूरी तरह से टूट...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 19 Jan 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। बरहकुरवा पंचायत के परतापुर उर्दू मिडिल स्कूल परिसर में प्राइमरी क्लास का एक कमरे का भवन पूरी तरह जर्जर हो गया है। आशंका है कि यह कभी भी धराशाई हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि परतापुर प्राइमरी स्कूल का यह भवन लगभग 35 वर्ष पूर्व बना था। इसका दीवार और छत पूरी तरह जर्जर हो गया है। अंदेशा है कि यह कभी भी गिर सकता है और यहां खेलने वाले बच्चे हादसे के शिकार हो सकते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर कमरे में लगे खिड़की और चौखट, किवाड़ का वर्षों पूर्व चोरी कर ली है। जर्जर दिवाल में लगे ईंट को भी लोग ले गए और बांकी बच्चे ईंट को ले जाने की ताक में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जब इस कमरे के बगल में नए कमरे के साथ स्कूल परिसर में दो मंजिले भवन का निर्माण चल रहा था तब ग्रामीणों ने इस जर्जर कमरे के तोड़ने की मांग रखी थी, लेकिन विभागीय अधिकारी और तत्कालीन एचएम ने उनकी बातों को यह कहकर टरका दिया कि पुराने भवन को तोड़ने की अनुमति विभाग से लेनी पड़ती है। ग्रामीणों ने बताया कि मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे छुट्टी के समय यदाकदा इसी जर्जर कमरे और इसके छत पर चढ़कर खेलने चले जाते हैं। वर्तमान में स्थिति यह है कि छत का चट्टा टूटकर गिर चुका है और यह गिरते भी रहता है। एचएम बिंदी लाल सरदार ने बताया कि मामले की जानकारी पूर्व से विभाग को दे दी गईं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें